scriptसुहागरात का सीन फिल्माते वक्त इस एक्ट्रेस की साड़ी में लगी आग, फिर जो हुआ…? | Agnifera: Yukti Kapoors sari caught fire during a romantic scene | Patrika News
TV न्यूज

सुहागरात का सीन फिल्माते वक्त इस एक्ट्रेस की साड़ी में लगी आग, फिर जो हुआ…?

सुहागरात का सीन फिल्माते वक्त इस एक्ट्रेस की साड़ी में लगी आग, जानें फिर क्या हुआ?…

Nov 04, 2017 / 07:36 pm

भूप सिंह

Yukti_Kapoor

Yukti_Kapoor

टीवी शो ‘अग्निफेरा’ के सेट पर एक्ट्रेस युक्ति कपूर गंभीर हादसे का शिकार होते बाल बाल बचीं। दरसअल, सुहागरात का एक सीन फिल्माते वक्त एक्ट्रेस युक्ति की साड़ी में आग लग गई। मालूम हो कि शो में युक्ति रागिनी का किरदार निभा रही हैं और उनके पति अनुराग की भूमिका में हैं अंकित गेरा। यह दोनों कलाकार शो में अपनी वेडिंग नाइट की शूटिंग कर रहे थे। जब अंकित और युक्ति को फूलों वाली सेज पर जाना था उसी दौरान युक्ति की साड़ी ने आग पकड़ ली। यह आग सजावट के लिए लगी मोमबत्तियों के चलते लगी हालांकि क्रू के सही वक्त पर सक्रिय हो जाने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और टीम द्वारा आग बुझा दी गई।

Yukti_Kapoor

इस ट्रैजिटी के बारे में बात करते हुए युक्ति बताती है, ‘मैं बहुत डर गई थी। हालांकि, टीम ने तुरंत एक्शन लिया इसलिए हम बड़े हादसे से बच गए। ये रोमांटिक सीन मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह था।’ मालूम हो कि यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है। टीवी एक्ट्रेस युक्ति जयपुर की हैं और उन्होंने अपना कॅरियर मॉडलिंग से शुरू किया था। ऑडीशन के दौरान उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया लेकिन अपने हर रिजेक्शन को सकारात्मक ढंग से लेते हुए उन्होंने कामयाबी का मुकाम छुआ। वह बचपन से एयर होस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें यहां तक ले आई।

ऑन स्क्रीन बोल्ड रियल लाइफ में शांत
युक्ति ने कहा ऑन स्क्रीन मैं बोल्ड कैरेक्टर को निभा रही हूं। असल लाइफ में मुम्बई में रहना ही मेरे लिए बोल्डनेस है। वैसे में काफी शांत स्वभाव की हूं। मुझे कभी एहसास ही नहीं था मेरे अंदर एक टॉम ब्वाय भी छुपा है। जिसे मैं अब किरदार के माध्यम से जी रही हूं। इंडस्ट्री में दोस्ती काफी मायने रखते हैं। मैं काफी सेलेक्टेड दोस्त ही बनाती हूं।

युक्ति के पिता अरूण कपूर एक जूलर है वहीं मम्मी दर्शना कपूर राजापार्क में अपना ब्यूटी सैलून चलाती है। युक्ति अपने मम्मी पापा को ही अपनी लाइफ का सबसे बड़ा स्ट्रेंथ मानती है क्योंकि स्ट्रगल के दौरान से ही उन्होंने उनका काफी साथ दिया है। युक्ति के दो भाई है।

Hindi News / Entertainment / TV News / सुहागरात का सीन फिल्माते वक्त इस एक्ट्रेस की साड़ी में लगी आग, फिर जो हुआ…?

ट्रेंडिंग वीडियो