इस ट्रैजिटी के बारे में बात करते हुए युक्ति बताती है, ‘मैं बहुत डर गई थी। हालांकि, टीम ने तुरंत एक्शन लिया इसलिए हम बड़े हादसे से बच गए। ये रोमांटिक सीन मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह था।’ मालूम हो कि यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है। टीवी एक्ट्रेस युक्ति जयपुर की हैं और उन्होंने अपना कॅरियर मॉडलिंग से शुरू किया था। ऑडीशन के दौरान उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया लेकिन अपने हर रिजेक्शन को सकारात्मक ढंग से लेते हुए उन्होंने कामयाबी का मुकाम छुआ। वह बचपन से एयर होस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें यहां तक ले आई।
ऑन स्क्रीन बोल्ड रियल लाइफ में शांत
युक्ति ने कहा ऑन स्क्रीन मैं बोल्ड कैरेक्टर को निभा रही हूं। असल लाइफ में मुम्बई में रहना ही मेरे लिए बोल्डनेस है। वैसे में काफी शांत स्वभाव की हूं। मुझे कभी एहसास ही नहीं था मेरे अंदर एक टॉम ब्वाय भी छुपा है। जिसे मैं अब किरदार के माध्यम से जी रही हूं। इंडस्ट्री में दोस्ती काफी मायने रखते हैं। मैं काफी सेलेक्टेड दोस्त ही बनाती हूं।
युक्ति के पिता अरूण कपूर एक जूलर है वहीं मम्मी दर्शना कपूर राजापार्क में अपना ब्यूटी सैलून चलाती है। युक्ति अपने मम्मी पापा को ही अपनी लाइफ का सबसे बड़ा स्ट्रेंथ मानती है क्योंकि स्ट्रगल के दौरान से ही उन्होंने उनका काफी साथ दिया है। युक्ति के दो भाई है।