शरीर पर रस्से बांधकर जब अदिति ने गड्ढे में छलांग लगाई तो सेट पर शामिल सभी लोगों की सांसें अटकती नजर आईं। हाल में अदिति ने इस सीन को लेकर अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने बताया, ‘मुझे ऊंचाईयों या अंधेरे से कभी डर नहीं रहा लेकिन इस सीक्वेंस की शूटिंग का अनुभव अलग ही रहा। मैं वास्तव में इन स्टंट्स को करने का आनंद ले रही हूं और शो की टीम ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है। इससे पहले भी मैंने एक एक्शन सीक्वेंस के लिए नंगे पैर शूटिंग की। यह बहुत मुश्किल था क्योंकि हम एक जंगल में शूटिंग कर रहे थे।’