scriptयहां गूंजती हैं जौहर की गौरवगाथा, भीम ने एक रात में बनावाया था ये किला | Rani Padmini Chittorgarh Fort the largest fort in India and asia | Patrika News
ट्रेवल

यहां गूंजती हैं जौहर की गौरवगाथा, भीम ने एक रात में बनावाया था ये किला

पाण्डवों के दूसरे भाई भीम ने इसे करीब 5000 साल पहले इस किले का निर्माण कराया था

Nov 22, 2017 / 05:49 pm

युवराज सिंह

chittorgarh

एक किंवदन्मत के अनुसार पाण्डवों के दूसरे भाई भीम ने इसे करीब 5000 वर्ष पूर्व बनवाया था। इस संबंध में प्रचलित कहानी यह है कि एक बार भीम जब संपत्ति की खोज में निकला तो उसे रास्ते में एक योगी निर्भयनाथ व एक यति कुकड़ेश्वर से भेंट होती है। भीम ने योगी से पारस पत्थर मांगा, जिसे योगी इस शर्त पर देने को राजी हुआ कि वह इस पहाड़ी स्थान पर रातों-रात एक दुर्ग का निर्माण करवा दे। भीम ने अपने शौर्य और देवरुप भाइयों की सहायता से यह कार्य करीब-करीब समाप्त कर ही दिया था, सिर्फ दक्षिणी हिस्से का थोड़ा-सा कार्य श

Hindi News / Travel / यहां गूंजती हैं जौहर की गौरवगाथा, भीम ने एक रात में बनावाया था ये किला

ट्रेंडिंग वीडियो