जिससे हरकत में आए विभाग ने रविवार सुबह से ही पानी की टंकी परिसर की साफ-सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर छेड़ रखा है। यह अभियान सोमवार को भी जारी रहा। उल्लेखनीय है पानी की टंकी से ग्रामीणों को विभाग की ओर से शुद्ध पानी पिलाने की बजाए नलों के जरिए गंदा पानी, दूषित पानी की सप्लाई की जा रही थी। गणेशा टीबा रोड़ स्थित पानी की टंकी परिसर में विभिन्न प्रकार की जमा गंदगी, झाड-झंखाड़ आदि की सोमवार को कनिष्ठ अभियंता सीताराम चौधरी ने पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर जेसीबी से सफाई करवाई है।
वॉल्व वाले गड्ढों को किया बंद: गणेशा टीबा रोड पर बनी जीएलआर में बने वॉल्व के गडढे में कचरा, बोतले जमा थी। जिनकी अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाए जाने के बाद उन्हें बंद किया। साथ ही पेयजल सप्लाई के लिए वॉल्व खोलने के लिए गड्ढे में सीमेंटेड पाइप लगाया। पाइप में वाल्व खोलने के टूल से सप्लाई छोड़ी जा सकेगी।
पेयजल सप्लाई का समय हो निर्धारित
गणेशा टीबा रोड पानी की टंकी से सप्लाई होने वाले कॉलोनी, मौहल्ले के लोगों ने बताया कि विभाग पेयजल सप्लाई का भी समय निर्धारित करें। इन कॉलोनियों में किसान वर्ग के लोग रहते हैं। समय निर्धारित नहीं होने से कई बार उनके खेतों पर चले जाने के बाद पेयजल सप्लाई होती है। जिससे उन्हें पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ग्रामीण सुरेश, श्योराज ने पानी सप्लाई का समय निर्धारित किए जाने की मांग की है।
&गणेबा टीबा रोड पर बनी पानी की टंकी परिसर में साफ सफाई का कार्य करवाया गया है। साथ ही जलदाय विभाग की ओर से यहां शोच करने आने वालों पर औचक निगरानी रखी जाएगी। भविष्य में जीएलआर परिसर में कोई शोच करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीताराम चौधरी, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग पीपलू