scriptचलते ट्रक से अज्ञात लोगों ने सरसों के कट्टे नीचे गिराए, पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, मगर हाथ नहीं आए | Unknown people stole mustard packets from a moving truck. | Patrika News
टोंक

चलते ट्रक से अज्ञात लोगों ने सरसों के कट्टे नीचे गिराए, पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, मगर हाथ नहीं आए

सरसों के कट्टे भरकर गुरुवार की रात्रि 10 बजे के करीब मिनी ट्रक में से ठीकरिया गांव के पास अज्ञात लोगों ने उसमें चढकऱ 15 सरसों के कट्टे नीचे गिरा दिए।
 

टोंकApr 13, 2024 / 02:25 pm

pawan sharma

चलते ट्रक से अज्ञात लोगों ने सरसों के कट्टे नीचे गिराए, पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, मगर हाथ नहीं आए

चलते ट्रक से अज्ञात लोगों ने सरसों के कट्टे नीचे गिराए, पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, मगर हाथ नहीं आए

इंदरगढ़ से सरसों के कट्टे भरकर गुरुवार की रात्रि 10 बजे के करीब मिनी ट्रक में से ठीकरिया गांव के पास अज्ञात लोगों ने उसमें चढकऱ 15 सरसों के कट्टे नीचे गिरा दिए। बाद में इन कट्टों को लोग वाहनों से उठाकर ले गए। जैसे ही घटना का पता ड्राइवर को चलने पर उसने वहां से गाड़ी तेज चलाकर अपनी जान बचाई।
उनियारा के पास जब उसने गाड़ी में से नीचे उतर कर कट्टों को संभालने की कोशिश की तो उसे वहां कम मिले उसके कट्टे कम होने की बात पर सामने खड़े एफएसटी दल के सदस्यों से उसने इस बात का हवाला दिया तो तब एफएसटी दल की टीम के कार्मिक घटना स्थल पर पहुंचे जहां लोग बोलेरो एवं मोटरसाइकिल पर सरसों के कट्टे रखकर भाग रहे थे।
पीछा करने पर वह ठीकरिया बांध की पाल के ऊपर होकर वे अनजान रास्ते पर निकल गए, जिससे वह हाथ नहीं आ सके। लेकिन एफएसटी दल के अधिकारियों ने गाड़ी नंबर नोट कर लिए, जो पुलिस को अवगत करवा दिए हैं। जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक का ड्राइवर हरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र शंकर ङ्क्षसह निवासी (रकसपुरा) इंदरगढ़ से अपनी गाड़ी आरजे 23 जीबी 0149 में 302 सरसों के कट्टे भरकर निवाई के लिए निकला था लेकिन उसे ठीकरिया बांध के पास कुछ अनजान व्यक्ति खड़े हुए मिले उन्होंने उसको रोकने की कोशिश की तब उसने वहां रुकना उचित नहीं समझा लेकिन कुछ लोग गाड़ी के ऊपर चढकऱ सरसों के कट्टे नीचे फेंकने लगे तो उसने गाड़ी तेज भगा ली।
एफएसटी टीम मौके पर पहुंची

ड्राइवर इसके बाद उनियारा पहुंचा तब उसे वहां एफएसटी टीम मौके पर खड़ी हुई मिली उन्होंने उसने यह जानकारी उन्हें दी। एफएसटी टीम के अधिकारी सेठिया लाल मीणा एवं कार्मिक जितेंद्र ङ्क्षसह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उस जगह गए तब उनको ठीकरिया गांव के पास कुछ लोग बोलेरो एवं मोटरसाइकिल पर सरसों के कट्टे रखकर ले जाते हुए मिले तथा सरसों बिखरी मिली। लोगों का पीछा करने पर वह ठिकरिया बांध की पाल के ऊपर होकर भाग निकले। सुनसान एवं अनजान रास्ता होने के कारण एफएसटी टीम तथा पुलिस कार्मिक ज्यादा पीछा नहीं कर पाए। घटना को लेकर ड्राइवर हरेंद्र ङ्क्षसह ने उनियारा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
कई बार हो चुके हैं ऐसे हादसे

उनियारा इंदरगढ़ मार्ग पर कई बार ट्रक ड्राइवर के साथ इस तरह की घटनाएं तथा चलती गाड़ी को रुकवाकर इस तरह की घटना को अंजाम देना जैसी वारदात कई बार हो चुकी है। घटना के खुलासा नहीं होने पर अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस भी सिर्फ फौरी कार्रवाई करके रह जाती है।

Hindi News / Tonk / चलते ट्रक से अज्ञात लोगों ने सरसों के कट्टे नीचे गिराए, पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, मगर हाथ नहीं आए

ट्रेंडिंग वीडियो