scriptट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी, मासूम समेत दो की मौत, मची चीख-पुकार | two died in car mini truck accident in tonk | Patrika News
टोंक

ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी, मासूम समेत दो की मौत, मची चीख-पुकार

सोप क्षेत्र के रहीमनगर नाइयों का टापरा कोटड़ी मोड़ गांव के पास ट्रक ने चौथ माता के दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें सवारी गाड़ी में सवार एक मासूम समेत दो जनों की मौत हो गई।

टोंकJun 24, 2024 / 05:52 pm

Kamlesh Sharma

अलीगढ़ (टोंक)। सोप क्षेत्र के रहीमनगर नाइयों का टापरा कोटड़ी मोड़ गांव के पास ट्रक ने चौथ माता के दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें सवारी गाड़ी में सवार एक मासूम समेत दो जनों की मौत हो गई। वहीं 15 जने घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो जनों को जयपुर रेफर किया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कई घायल गाड़ी में फंस गए। उन्हें निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इटावा निवासी 2 साल के कार्तिक पुत्र दिनेश ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल सोनू शर्मा उर्फ देवेंदे शर्मा की सोमवार सुबह जयपुर एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी सवार श्रद्धालु कोटा जिले के अयाना, लुहावद, इटावा, खातोली व एमपी के रहने वाले हैं। सभी रिश्तेदार है। यह सब सवारी गाड़ी से सवाईमाधोपुर जिले स्थित चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन करने गए थे। जहां से शाम को लौट रहे थे। गाड़ी रविवार देर शाम करीब 7 बजे सोप थाने से करीब डेढ़ किमी दूर कोटा की ओर रहीमनगर के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। सोप पुलिस ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें

‘प्रति गाड़ी 1000 रुपए नहीं दिए तो बजरी की गाड़ी जब्त करवा दूंगा’

ये हुए घायल

सवारी गाड़ी में सवार पवन शर्मा (33) पुत्र बाबूलाल शर्मा, सोनू शर्मा (36) पुत्र बाबूलाल शर्मा, कविता (21) पत्नी पवन शर्मा, लोकेश (22) पुत्र रामप्रताप शर्मा निवासी गणेश गंज थाना इटावा जिला कोटा, उर्मिला (40) पत्नी पप्पूलाल शर्मा निवासी पाडली, कार्तिक (2) पुत्र दिनेश शर्मा, कान्हा पुत्र गिर्राज शर्मा निवासी इटावा, वंश शर्मा (12) पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी इटावा जिला कोटा घायल हो गए। इसी प्रकार महेश पुत्र मोहन लाल मीना, कमला (65) पत्नी बाबूलाल शर्मा निवासी अयाना जिला कोटा, वीणा (35) पत्नी देवेन्द्र शर्मा निवासी लुबाबन्द जिला कोटा, गिर्राज (30) पुत्र रामचरण शर्मा निवासी इटावा जिला कोटा, पप्पूलाल (50) पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी पाडली थाना बड़ोदा जिला श्योपुर मध्यप्रदेश, कल्पना (35) पत्नी लोकेश शर्मा निवासी नुकर थाना गणेशगंज जिला झालावाड़, सुनिता (40) पत्नी राजेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड 25 बारां, शालू (36) पत्नी गिर्राज शर्मा निवासी इटावा कोटा, मुस्कान (22) पत्नी लोकेश शर्मा निवासी गणेशगंज थाना इटावा जिला कोटा घायल हो गए। इनमें से कार्तिक की इलाज के दौरान टोंक अस्पताल में रविवार मध्य रात को मौत हो गई। वहीं जयपुर रेफर किए गए सोनू ने भी दम तोड़ दिया।

लुहावद गांव से हुए थे रवाना

सूचना के बाद रविवार रात घायलों के परिजन अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि कार सवार सभी रविवार को अयाना के पास लुहावद गांव से चौथ के बरवाड़ा के लिए रवाना हुए थे।

Hindi News/ Tonk / ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी, मासूम समेत दो की मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो