scriptबजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित | Two constables of Diggi police station suspended in connivance with g | Patrika News
टोंक

बजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित

बजरी ले जाते 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्तमालपुरा. बजरी माफियाओं से मिलिभगत के चलते पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश ने उपखण्ड के डिग्गी थाने के दो कांस्टेबलों को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू की है।

टोंकDec 13, 2020 / 09:35 pm

jalaluddin khan

बजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित

बजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित

बजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित
बजरी ले जाते 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
मालपुरा. बजरी माफियाओं से मिलिभगत के चलते पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश ने उपखण्ड के डिग्गी थाने के दो कांस्टेबलों को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू की है।
पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठोड ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध बजरी खनन परिवहन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाते हुए संदिग्ध के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
इसके चलते डिग्गी थाने में नियुक्त कांस्टेबल हरीशंकर व बंशीधर के खिलाफ बजरी माफियाओं से मिलिभगत के गम्भीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने देवली थाना प्रभारी राजूराम और निवाई थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय को पुलिस लाइन लगाया है। आदेश के मुताबिक दोनों आरपीएस (प्रोविजन) थाना प्रभारी के पद के कार्य कारण लगाया गया है।
पीपलू(रा.क.). पीपलू पुलिस ने शनिवार देर रात बनास नदी में दो स्थानों से अवैध बजरी भरकर जयपुर जा रही 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है।

हालांकि यहां से काफी संख्या में अवैध बजरी से भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजर रही थी। पुलिस की सूचना के साथ ही कई तो आनन-फानन में खेतों में बजरी खाली करके भाग छूटे। कई दूसरे रास्तों में जाकर छिप गए।

थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के किशनपुरा एवं नयागांव उर्फ इस्लामपुरा के रास्ते से बनास नदी से अवैध बजरी भरकर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकल रही है।

पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन के निर्देशानुसार वे तथा एएसआई बालकिशन शर्मा एवं पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पहले किशनपुरा में 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद नयागांव उर्फ इस्लामपुरा से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी चालक मौके से फरार हो गए। खास बात यह है जब्त किए गए 9 में से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नम्बर के थे। पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पीपलू थाना परिसर में खडा करवाया है।
साथ ही उक्त घटना के संबंध में पीपलू थाने में विभिन्न धाराओं एवं एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज वाहन मालिकों एवं चालकों की तलाश शुरू की है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल टीकमचंद, कांस्टेबल जगदीश, राजकुमार, कुलदीप, राजेश, रामअवतार, सोराम, राजूलाल, मदनलाल शामिल रहे।

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठोड के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर दो टैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार
हो गए।

थाना प्रभारी भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लावा से चबराना जाने वाले मार्ग पर अवैध बजरी परिवहन करते दो टैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया।

पुलिस के वाहनों को देखकर चालक टैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने दोनों टैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई।
रैकी करने के मामले में चार को जेल
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थाना अन्तर्गत धौली गांव में शनिवार देर शाम अवैध बजरी वाहनों की रैकी करते पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में दल ने चार लोगों को गिरफ्तार कर दो कार जब्त की है।
आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना प्रभारी भवंर लाल गुर्जर ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन के लिए वाहनों की रैकी करने के मामले में गिरफ्तार गणेश जाट निवासी कुम्हारिया बास थाना शिवदासपुरा जयपुर, मनराज गुर्जर निवासी गुर्जरखेडा थाना कोटखावदा, रामस्वरूप गुर्जर व सीयाराम पुत्र अंबालाल गुर्जर निवासी खांडा की ढाणी वाटिका जयपुर को धौली गांव में बजरी वाहनों की रैकी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
जिन्हे रविवार को न्यायालय में पेश कर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। छुड़ा ले गए बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्तआरोपियों की तलाश जारीमालपुरा. मुख्यालय पर शुक्रवार को पुलिस गश्ती दल से अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भारी भीड़ जमा हो जाने पर छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को शनिवार को जब्त किया है।
चालक व अन्य आरोपियों की तलाश जारी।थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि शुक्रवार को फाजल का नाडा क्षेत्र से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस गश्ती दल ने रोका था जहां पर लोगों के एकत्र हो जाने पर भीड़ का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया। इस मामले में फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Tonk / बजरी माफिया से मिलीभगत पर डिग्गी थाने के दो कांस्टेबल निलम्बित

ट्रेंडिंग वीडियो