scriptराष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीने जने हुए घायल | Truck collided with the back of the bus | Patrika News
टोंक

राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीने जने हुए घायल

Roadways bus and truck collision: राष्ट्रीय राजमार्ग 12 स्थित मोटूका गांव के समीप आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीन जने घायल हो गए।

टोंकNov 24, 2019 / 08:30 pm

pawan sharma

राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीने जने हुए घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीने जने हुए घायल

निवाई. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 स्थित मोटूका गांव के समीप रविवार शाम आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीन जने घायल हो गए। एएसआई देवराज सिंह ने बताया कि पीछे चल रहे चालक का संतुलन बिगडऩे से ट्रक आगे चल रही रोडवेज बस में जा घुसा।
read more:यात्री तड़पता रहा लोग मूकदर्शक बने रहे

इससे ट्रक चालक प्रहलाद पुत्र रामप्रसाद भील निवासी चित्तौडिय़ा जिला बूंदी व परिचालक फोरुलाल भील पुत्र रामनारायण तथा बस में पीछे की सीट पर बैठा एक यात्री घायल हो गया। ट्रक के चालक व परिचालक टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बस में सवार यात्री के मामूली चोट आई है।
अनियंत्रित होकर बाइक के साथ गड्ढे में गिरा युवक
मालपुरा. मालपुरा-पीनणी मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक सहित सडक़ किनारे गहरे गड्ढे में गिर जाने से बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
read more:VIDEO: जड़ी बूटी लेने गए वैद्य की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम


घटना के अनुसार चांदसेन निवासी विक्रम पुत्र प्रहलाद बेेहरुपियां बाइक से पीनणी से मालपुरा की ओर आ रहा था जहां अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार बाइक सहित सडक किनारे गहरे गड्ढे में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। मार्ग से गुजर रहे राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंची बैस एम्बुलेंस ने घायल को अस्पताल भर्ती करवाया।
read more:Municipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान


ट्रैलर व पिकअप में भिडंत,बाल-बाल बचे चालक
मालपुरा. मालपुरा-केकडी सडक मार्ग पर इंदौली के निकट सहोदरा नदी के पुलिए के पास बीती देर रात तूडी से भरी पिकअप व ट्रैलर के टकरा जाने से दोनों वाहन असंतुलित होकर सडक़ किनारे गड्डो में पलट गए। वहीं दोनों के चालक व परिचालक हादसें में बाल बाल बचे। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तथा दोनों वाहनो के चालको को वाहनों से बाहर निकाला।

Hindi News / Tonk / राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर आगे चल रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीने जने हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो