scriptपरिजन गए थे दावत में, दिन-दहाड़े चोर सूने मकान पर कर गए हाथ साफ | Thieves robbed cash and jewelery from the gold house | Patrika News
टोंक

परिजन गए थे दावत में, दिन-दहाड़े चोर सूने मकान पर कर गए हाथ साफ

Theft incident जयपुर रोड स्थित एक सूने मकान में चोर दीवार फांद कर भीतर अलमारी का ताला तोडकऱ सोने, चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

टोंकJul 24, 2019 / 02:34 pm

pawan sharma

thieves-robbed-cash-and-jewelery-from-the-gold-house

परिजन गए थे दावत में, दिन-दहाड़े चोर सूने मकान पर कर गए हाथ साफ

टोडारायसिंह. कस्बे में जयपुर रोड स्थित एक सूने मकान में मंगलवार दोपहर चोर दीवार फांद कर भीतर अलमारी का ताला तोडकऱ सोने, चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के दौरान पीडि़त दावत में शरीक होने गए हुए थे। पुलिस के अनुसार जयपुर रोड पर कांकरा बालाजी के निकट खेत पर बाबू खां गहलोत का मकान स्थित है।
मंगलवार दोपहर चोर मकान के पीछे से दीवार फांदकर भीतर घुस गए तथा कमरे में स्थित अलमारियों के ताले तोडकऱ भीतर रखे करीब तीन तोले सोने व एक किलो चांदी के जेवरात तथा करीब 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। घटना के दौरान मुख्य दरवाजे के ताला लगा हुआ था तथा परिजन कस्बे में दावत में शरीक होने गए हुए थे।
read more:कार व डंपर की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल, मानसिक रोगी के इलाज के लिए जा रहे थे जयपुर

दावत से लौटने पर ताला खोलकर देखा तो भीतर अलमारी का ताला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर थाना प्रभारी बंशीलाल ने मौका स्थिति का जायजा लिया तथा पीडि़त की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पखवाड़े में दूसरी तथा माह में तीसरी चोरी की वारदात से कस्बेवासियों में नाराजगी है।
व्यापारियों ने जताया विरोध
कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल उपखण्ड प्रशासन से मिला। एसडीएम कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने तहसीलदार कपिल शर्मा व थाना प्रभारी बंशीलाल की मौजूदगी में व्यापारियों से वार्ता की।
read more:घर में कीमती सामान नहीं मिला तो बौखलाए चोरों ने युवक को सरियों से पीटा, दूसरे घर में 5 लोगों को कमरे में बंद कर पत्थर फेंके

व्यापार संघ की ओर से पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व विनोद जैन ने कस्बे में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगान व साइबर क्राइम पर रोक लगाने की मांग की। प्रवक्ता ज्ञानचंद जैन ने बताया कि आगामी सात दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री से मिलकर अग्रिम कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस दौरान व्यापार संघ के अशोक झण्डा, विनोद जैन, मोहनलाल अग्रवाल, संजय मोदी, विनोद मोदी, सुरेन्द्र कनोई, ज्ञानचंद जैन, राधेश्याम कुमावत, सुरेश छाबड़ा, मनोज कासलीवाल, गिर्राज विजवर्गीय समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।

read more:रहने-खाने से लेकर उच्च शिक्षा तक की ली जिम्मेदारी, मदरलैण्ड एज्युकेशन सोसायटी करेगी मासूम की देखभाल

Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Hindi News / Tonk / परिजन गए थे दावत में, दिन-दहाड़े चोर सूने मकान पर कर गए हाथ साफ

ट्रेंडिंग वीडियो