scriptकब्रिस्तान में लगाए 500 पौधे, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का दिया संदेश | The message of clean city green city by planting saplings | Patrika News
टोंक

कब्रिस्तान में लगाए 500 पौधे, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का दिया संदेश

मुस्लिम यूथ एवं रोटरी क्लब ऑफ देवली द्वारा यहां बीसलपुर रेस्ट हाउस के समीप कब्रिस्तान में गो ग्रीन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। अभियान के तहत मुस्लिम यूथ द्वारा 400 पौधे व रोटरी क्लब ऑफ देवली द्वारा 100 पौधे लगाकर क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संदेश दिया।

टोंकJul 15, 2021 / 05:50 pm

pawan sharma

कब्रिस्तान में लगाए 500 पौधे, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का दिया संदेश

कब्रिस्तान में लगाए 500 पौधे, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का दिया संदेश

देवली. शहर में मुस्लिम यूथ एवं रोटरी क्लब ऑफ देवली द्वारा यहां बीसलपुर रेस्ट हाउस के समीप कब्रिस्तान में गो ग्रीन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। अभियान के तहत मुस्लिम यूथ द्वारा 400 पौधे व रोटरी क्लब ऑफ देवली द्वारा 100 पौधे लगाकर क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संदेश दिया। इस अभियान में मुख्य अतिथि उप जिला कलक्टर भरत भूषण गोयल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में पार्षद भीमराज जैन, क्लब अध्यक्ष आर के गोठवाल, गो ग्रीन प्रोजेक्ट के प्रभारी चंद्रभान गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, अर्पित जैन, अनिल सिंघल, दौलत खत्री के अलावा साबू मिस्त्री, शानू, मुस्लिम यूथ सदस्य मौजूद थे।

दूनी. भरनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य रमेश सिंह के निर्देशन में शिक्षकों ने बुधवार विभिन्न किस्मों के एक दर्जन से अधिक पौधे लगा उनकी सुरक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
राउप्रावि रानीपुरा (नयागांव) के वरिष्ठ अध्यापक रामबाबू शर्मा ने बताया की आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में सीताफल, सरसड़ी, नींबू, गुडहल, पॉम, साइकस सहित विभिन्न किस्मों के पौधें लगा इनकी सुरक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अनवर अशफाक, व्याख्याता रामजस कुमावत, शिक्षक मानसिंह, कोशल किशोर, रामप्रकाश मीणा, शेलेन्द्र, रामसहाय वर्मा भी थे।

मॉडल स्कूल में पौधरोपण
निवाई. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में मंगलवार को प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 51 पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य ने विद्यालय में नीम का पौधा लगाकर की।
इस अवसर कुंभाराम चौधरी ने वर्तमान समय में पौधरोपण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र मीणा, शारीरिक शिक्षक अनिता कुमारी, व्याख्याता विकास प्रजापत एवं वरिष्ठ सहायक रामकिशन शर्मा ने पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, ललित कुमार बेनीवाल, विकास गुर्जर, कमलसिंह गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक राजवीर चौधरी, जीशान अहमद, विनीत कुमार, सोनू सोनी, पूजा चंदेला, सुदेश बाई, कुंती शर्मा, आरती तिवारी, शंकर गुर्जर, कालूराम मीणा, संजय भारती, मनीषा खंगार, निकलेश सैन सहित सभी स्टाफ कर्मियों ने पौधे लगाए।

Hindi News / Tonk / कब्रिस्तान में लगाए 500 पौधे, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का दिया संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो