scriptपीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले सचिन पायलट ने उठाया PKC-ERCP का मुद्दा, कह दी ये बड़ी बात | Sachin Pilot raised the issue of PKC-ERCP Before PM Modi Rajasthan Tour | Patrika News
टोंक

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले सचिन पायलट ने उठाया PKC-ERCP का मुद्दा, कह दी ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईआरसीपी का मुद्दा उठाया।

टोंकDec 05, 2024 / 02:25 pm

Anil Prajapat

Sachin Pilot-1
play icon image
टोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईआरसीपी का मुद्दा उठाया। साथ ही पायलट ने पीएम मोदी को अपने पुराने वादों की याद दिलाई। बता दें कि पीएम मोदी 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे। राजस्थान की सबसे बड़ी इस परियोजना से 21 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
टोंक विधायक सचिन पायलट ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं, ये अच्छी बात है। लेकिन, हम तो सिर्फ इतना ही चाहते है कि पीएम मोदी ने जो पुराने वादे किए थे। उन सभी वादों को उन्हें पूरा करना चाहिए।

पायलट ने किया ईआरसीपी का जिक्र

ईआरसीपी का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि यह बहुत पुराना मुद्दा है। इस पर हमारी सरकार ने काम भी किया था। अब दोबारा इस पर आगे बढ़ने का मौका आया है तो बताए कि राजस्थान और मध्यप्रदेश को कितना पानी मिलेगा। कौन-कौनसे जिले को कितना पानी पीने के लिए और कितना सिंचाई के लिए मिलेगा? हमने विधानसभा में भी मांग रखी थी कि एमओयू को पेश किया जाएं। लेकिन केंद्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नही दिया ​है।
यह भी पढ़ें

ERCP को लेकर दिल्ली से आई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में लगेंगे एक लाख 60 हजार बोरवेल

इस महीने दो बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी इस महीने दो बार राजस्थान के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी पहले दौर के तहत 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 17 दिसंबर को दूसरी बार राजस्थान दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे।

Hindi News / Tonk / पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले सचिन पायलट ने उठाया PKC-ERCP का मुद्दा, कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो