राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं की राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक और जयपुर से लेकर दिल्ली तक में चर्चाएं परवान पर हैं। राजनीतिक पंडित हों या सियासत में दिलचस्पी रखने वाली आम पब्लिक, सभी के बीच चर्चा का सवाल यही है कि क्या सचिन पायलट लोकसभा चुनाव में ताल ठोकते दिखेंगे या नहीं?
क्या MLA रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे? आ गई ये बड़ी और लेटेस्ट अपडेट
पहली बार नहीं है कि सचिन पायलट का नाम लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अपने राजनीतिक करियर में वे अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2004 में दौसा सीट से और वर्ष 2009 में अजमेर सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज करके सांसद रह चुके हैं। हालांकि वे जीत की हैट्रिक नहीं बना सके और वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में अजमेर सीट से हार गए थे।