उपखंड क्षेत्र के बोरखंडीकलां पंचायत के समदपुरा में श्मशान की भूमि से तहसीलदार नारायणराम दैया की नेतृत्व में पंचायत प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा ने बताया कि की समदपुरा में 4 बीघा 4 बिस्वा किस्म गैर मुमकिन श्मशान जो अतिक्रमण के चलते मात्र एक बीघा रह गई थी। उक्त अतिक्रमण तहसीलदार नारायणराम दैया द्वारा गठित राजस्व टीम पीपलू थाना व झिराना पुलिस चौकी जाप्ते की मौजूदगी में सीमाज्ञान करते हुए जेसीबी चलाकर हटाने की कार्रवाई की।
अतिक्रमण को ध्वस्त किया
पलाई. पलाई क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचरावता के ग्राम भाकरवाड़ी व कचरावता में स्वीकृत सीसी रोड के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत द्वारा राजस्व एवं पुलिस जाप्तें की मौजूदगी में आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
आरक्षित भूमि से हटवाए अतिक्रमण
नटवाड़ा. गांव नटवाड़ा में कृषि मण्डी रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा बनने वाले सहकार भवन की जमीन से पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि सहकार भवन बनाने के लिए ग्राम पंचायत नटवाड़ा ने 2017 में 500 वर्गगज जमीन का पट्टा जारी किया । इसके बाद ग्रामीणो के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने के कारण 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सहकार भवन निर्माण का कार्य अटका हुआ था।