scriptजल बहाव के रास्तों सेे अतिक्रमण हटाया | Removal of encroachment from water flow paths | Patrika News
टोंक

जल बहाव के रास्तों सेे अतिक्रमण हटाया

ग्राम पंचायत सोहेला में पंचायत प्रशासन ने सार्वजनिक रास्ते व पथवारी से डिग्गी रोड तक खाळ में पानी बहाव के रास्ते में हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की हैं। ग्राम पंचायत सरपंच शांति देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए प्रस्ताव के अनुसार खाल पर हो रखे अतिक्रमण सहित सार्वजनिक रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया हैं।

टोंकJun 26, 2021 / 04:57 pm

pawan sharma

जल बहाव के रास्तों सेे अतिक्रमण हटाया

जल बहाव के रास्तों सेे अतिक्रमण हटाया

पीपलू. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहेला में पंचायत प्रशासन ने सार्वजनिक रास्ते व पथवारी से डिग्गी रोड तक खाळ में पानी बहाव के रास्ते में हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की हैं। ग्राम पंचायत सरपंच शांति देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए प्रस्ताव के अनुसार खाल पर हो रखे अतिक्रमण सहित सार्वजनिक रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया हैं। वहीं खाळ में पानी के बहाव में हो रखे अतिक्रमण को भी मानसून के आगमन को देखते हुए हटाने की कार्रवाई की हैं।
श्मशान भूमि से हटाए अवरोध
उपखंड क्षेत्र के बोरखंडीकलां पंचायत के समदपुरा में श्मशान की भूमि से तहसीलदार नारायणराम दैया की नेतृत्व में पंचायत प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा ने बताया कि की समदपुरा में 4 बीघा 4 बिस्वा किस्म गैर मुमकिन श्मशान जो अतिक्रमण के चलते मात्र एक बीघा रह गई थी। उक्त अतिक्रमण तहसीलदार नारायणराम दैया द्वारा गठित राजस्व टीम पीपलू थाना व झिराना पुलिस चौकी जाप्ते की मौजूदगी में सीमाज्ञान करते हुए जेसीबी चलाकर हटाने की कार्रवाई की।

अतिक्रमण को ध्वस्त किया
पलाई. पलाई क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचरावता के ग्राम भाकरवाड़ी व कचरावता में स्वीकृत सीसी रोड के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत द्वारा राजस्व एवं पुलिस जाप्तें की मौजूदगी में आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच दिलीप सिंह द्वारा पक्षपात करने पर तहसीलदार ने कडी नाराजगी जाहिर की, जिसके चलते हुए जेसीबी मशीन एक-डेढ घंटे तक बंद पडी रही। व नाप से संतुष्ठ नहीं होने की स्थिति प्रशासन को भी एक-डेढ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। नापने के बाद सरपंच व राजस्वकर्मियों में नापने को लेकर काफी तनातनी हुई और सरपंच के नाप से संतुष्ठ नहीं होने व पक्षपात करने पर तहसीलदार ने सरपंच दिलीपसिंह को जमकर लताड़ लगाई।
बाद में नगरफोर्ट थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई, एएसआई भंवरलाल चैधरी व ग्रामीणों की काफी समझाइस के बाद में सरपंच नाप संतुष्ठ हो पाए। बाद में दोबारा राजस्वकर्मियों व पुलिस जाप्ता की मौजदगी में अतिक्रमण हटाना शुरू किया।

आरक्षित भूमि से हटवाए अतिक्रमण
नटवाड़ा. गांव नटवाड़ा में कृषि मण्डी रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा बनने वाले सहकार भवन की जमीन से पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि सहकार भवन बनाने के लिए ग्राम पंचायत नटवाड़ा ने 2017 में 500 वर्गगज जमीन का पट्टा जारी किया । इसके बाद ग्रामीणो के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने के कारण 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सहकार भवन निर्माण का कार्य अटका हुआ था।

Hindi News / Tonk / जल बहाव के रास्तों सेे अतिक्रमण हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो