scriptपुलिस ने 35 ग्राम रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण | Police gave training to village guards | Patrika News
टोंक

पुलिस ने 35 ग्राम रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

पुलिस महानिदेशक के आदेशों पर निवाई थाना क्षेत्र के गांवों में ग्राम रक्षक बनाए गए हैं।

टोंकAug 10, 2021 / 06:13 pm

pawan sharma

पुलिस ने 35 ग्राम रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

पुलिस ने 35 ग्राम रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

निवाई. पुलिस महानिदेशक के आदेशों पर निवाई थाना क्षेत्र के गांवों में ग्राम रक्षक बनाए गए हैं। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक पुलिस राजस्थान के तहत अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ अभियान के तहत निवाई थाना क्षेत्र में 35 गांवों में 35 ग्राम बनाए गए हैं और सभी ग्राम रक्षकों को गांव की सुरक्षा के लिए अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।
ग्राम वासी भी पुलिस के सहयोगी बनकर बिना झिझक व दबाव के अपनी पीड़ा पुलिस को बता सके के उद्देश्य को लेकर ग्राम रक्षक बनाए गए है। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षकों को ग्राम रक्षक पंजिका एवं मार्गदर्शिका वितरित की गई।
ग्राम रक्षक पंजिका एवं मार्गदर्शिका में गांव की समस्याओं के बारे में विवरण अनुसार ग्राम रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत ग्राम रक्षक सभी ग्राम रक्षकों को बेच, पुस्तिकाएं आई कार्ड वितरित किये गए है।
कांग्रेस ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान

टोंक. जला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा वरिष्ठ कांग्रेसियों का साफा बांधकर माला पहनाकर सम्मान किया गया। पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों के घर जाकर उनका सम्मान किया।

इसमें वरिष्ठ आत्माराम गोयल, एडवोकेट मजहर आलम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रहे ताराचन्द आकोदिया, भंवर लाल बंशीवाल, प्रतापमल रणवाल, अब्दुल वहीद शहजाद, फूलचन्द चावला, मोहन लाल वर्मा का माला पहनाकर साफा बंधवाकर सम्मान किया।


जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरैशी, पार्षद हरिप्रसाद जोनवाल, मणिन्द्र बैरवा, ब्लॉक संगठन महासचिव एहसान बाबा, मुराद गांधी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / पुलिस ने 35 ग्राम रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो