read more:लूट के आरोपियों को भेजा जेल, 3 मामलों में प्रोडक्शन वारंट से पुलिस फिर करेगी गिरफ्तार इनके सेवन कई तरह की बीमारियां हो सकती है। उक्त पान मसाला कम्पनियों को बाजार से तुरंत बिक्री रोकने एवं उत्पाद वापस लेने के निर्देश दिए है। साथ ही उक्त सभी कम्पनियों को सीएमएचओ ने तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किए है। वहीं अक्टूबर में खाद्य निरीक्षकों की ओर से 123 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे, जिनमें से जयपुर स्थित लैब से अभी तक मात्र 47 नमूनों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 27 नमूने फेल मिले है। सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए है।
read more:जंगली सियार के झुंड ने हमला कर सात ग्रामीणों को किया जख्मी, गांव में दहशत का है माहौल ठेला विके्रताओं को कपड़े के थैल वितरित किएदेवली. माहेश्वरी महिला मण्डल देवली नेे पॉलिथीन रोकने के अभियान में सहयोग करते हुए शहर में कपड़े के थैले वितरित किए। मण्डल अध्यक्ष रेखा मून्दड़ा ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त भारत के अभियान को लेकर मण्डल सदस्यों ने शहर के प्रमुख मार्गाे व बाजारों में खड़े फल व सब्जी विके्रताओं को कपड़े के थैले वितरित किए।
read more:Municipal elections 2019: बहुमत के लिए कांग्रेस को 4 व भाजपा को 8 की जरूरत, सभापति चुनने के लिए 31 मतों की आवश्यकता उन्हें पॉलिथीन रोकने को कहा। मण्डल सदस्यों ने इन विके्रताओं को भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। जिला मंत्री कमलेश मून्दड़ा ने बताया कि महिला मण्डल की ओर से जिले में 10 हजार थैले वितरित करने का लक्ष्य है। इसमें 5 हजार थैले वितरित की जा चुकी है।
इस दरम्यान महिला मण्डल की ओर से करवा चौथ व दीपावली पर हुई प्रतियोगिता में विजेता रही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नीतू सोमानी, आशा बिड़ला, वंदना, ललिता झंवर, कोमल, सोनू जाजू, सोनू मून्दड़ा उपस्थित थी।