हमले के आरोपियों को भेजा जेल, 15 जने किए थे गिरफ्तार टोंक. शहर के बावड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर गश्त करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी बंशीलाल पंडेर ने बताया कि मामले में शनिवार को पुलिस ने अरशद, जावेद उर्फ गब्बर पुत्र आबिद मियां, नईम पुत्र कमरूद्दीन, नुसरत पुत्र मोहम्मद हनीफ, इस्लाक उर्फ कालू पुत्र चिरागुद्दीन, मोहसीन पुत्र वहीद तथा सलमान पुत्र काले खां को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
वहीं पुलिस ने वारदात के दिन शुक्रवार को खलील पुत्र अहमद खां, फराज पुत्र सिराजुरहमान, शानू पुत्र सिरफुरहमान, खालिद पुत्र आमद खान, सरीफुरहमान पुत्र हबीबुर्रहमान, आमद मियां पुत्र इब्राहिम, शहजाद पुत्र उस्मान तथा राशिद पुत्र उस्मान अहमद गिरफ्तार किया था। अभी भी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी बंशीलाल पंडेर ने बताया कि कांस्टेबल रामराज, भागचंद व राजेन्द्र कुमार शुक्रवार सुबह गश्त कर रहे थे। वे मोटरसाइकिल पर गश्त करते हुए पांचबत्ती से होते हुए बावड़ी इलाके में पहुंचे तो उन्हें एक गली में लोगों को आवाजाही नजर आई। ऐसे में उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और उन्हें घर जाने के लिए कहा। इस पर कुछ लोग आ गए और उनमें कहासुनी हो गई। बात बढऩे पर लोगों ने लकडिय़ों व सरियों से कांस्टेबलों पर हमला कर दिया। इससे रामराज, भागचंद व राजेन्द्रकुमार घायल हो गए। मामले में पुलिस ने अब तक 15 जनों को गिरफ्तार किया है।