उधर, SDM को थप्पड़ जड़ने के बाद नरेश मीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है कि मैं चार घंटे से समरावता गांव में बैठा हूं। सुबह 7 बजे से गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। गांव से उनियारा उपखंड 15 किलोमीटर पड़ता है। इनको उनियारा से हटाकर देवली उपखंड में जोड़ दिया जो यहां से 95 किलोमीटर दूर है। आम आदमी को रोज सरकारी काम पड़ता है। 95 किलोमीटर आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। इनका काम नहीं होता है, इसलिए ये लोग कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे।
हमने एसडीएम को जबाव दिया है- नरेश मीना
आगे नरेश मीना ने कहा कि इसके बाद एसडीएम ने गांव के ही कुछ जानकार तीन लोगों को उठाकर वोट डलवा दिया। इनसे जबरदस्ती वोट डलवाया तो जनता में आक्रोश हुआ। जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तो इस मार्ग के अलावा हमें कुछ दिखा नहीं। जिसके दम पर हमने एसडीएम को हमारा जवाब दिया है।