scriptटोंक की रेल के लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रखी मांग, केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा पत्र | MP Sukhbir Singh Jaunapuria made a demand for Tonk's rail | Patrika News
टोंक

टोंक की रेल के लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रखी मांग, केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा पत्र

सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अधीन टोंक-सवाई माधोपुर की रेलवे से सम्बन्धित कई मांग रखी।

टोंकAug 03, 2021 / 08:05 am

pawan sharma

टोंक की रेल के लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रखी मांग, केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा पत्र

टोंक की रेल के लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रखी मांग, केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा पत्र

टोंक. सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अधीन टोंक-सवाई माधोपुर की रेलवे से सम्बन्धित कई मांग रखी। सांसद जौनापुरिया ने रेल मंत्री को बताया कि 873.70 करोड रुपए अनुमानित लागत (वर्ष 2016 में) से अजमेर (नसीराबाद) – सवाई माधोपुर (चौथ का बरवाडा) वाया टोंक (165 कि.मी.) स्वीकृत नई रेल लाइन परियोजना को वित्त वर्ष 2015-16 में स्वीकृत करवाया गया और वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में इस परियोजना के लिए 50 प्रतिशत राशि व नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने की मांग को शामिल किया गया था।
अब लगभग 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार अपने वादे अनुसार इस परियोजना के लिए कुल लागत की 50 प्रतिशत राशि व नि:शुल्क भूमि उपलब्ध नहीं करवा रही है। सांसद जौनापुरिया ने मांग रखी की कि प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए अपनी सहमती देकर परियोजना को शुरू करवाए।
सांसद ने रेल मंत्री को परियोजना की शर्त के अनुरूप 50 प्रतिशत राशि वहन करने व नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने को निर्देशित करने को कहा है। सांसद ने निवाई में बनस्थली विद्यापीठ में करीब 18 हजार छात्राएं अध्ययनरत है। इसलिए निवाई-बनस्थली जंक्शन पर आने-जाने वाली सभी सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए।

Hindi News / Tonk / टोंक की रेल के लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रखी मांग, केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो