नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला महामंत्री नरेश बंसल, रामचंद्र गुर्जर, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल, जिला मंत्री नरेंद्र जैन, शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष टोंक विष्णु शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर सहित कई लोगों द्वारा शुक्रवार को पीडि़त परिवार की कुशल क्षेम पूछने पहुंचने पर परिवारजनों द्वारा बताया गया कि मामले के जांच अधिकारी एससी-एसटी सेल प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक द्वारा बयानों के दौरान पीडि़ता को डराने-धमकाने की बात सामने आने पर सभी भडक़ गए तथा वहां से सभी जनप्रतिनिधि मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोकरिया से मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग के साथ उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीडि़ता को अलवर जिले के थानागाजी में दुष्कर्म पीडि़ता को दिया गया पैकेज दिलाने, पूर्व में पीडि़ता के लिए गए 16 1 के बयानों को दोबारा कराने एवं मामले के जांच अधिकारी को बदलने साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में पीडि़ता के डॉक्टरी मुआयने के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा किया गया अभद्रता पूर्ण व्यवहार की जांच कराने एवं अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए पीडिता के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।