scriptपांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बाबा श्याम का मंदिर, जयकारों के साथ 5100 कलशों की विशाल कलश यात्रा निकाली | Kalash Yatra taken out on Temple Pran Pratistha Mahotsav | Patrika News
टोंक

पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बाबा श्याम का मंदिर, जयकारों के साथ 5100 कलशों की विशाल कलश यात्रा निकाली

नगर-देवली रोड पंप हाउस के पास करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे श्रीश्याम बाबा मंदिर की 25 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 5100 महिलाओं की कलश यात्रा जुलूस व बैण्डबाजे के साथ निकाली गई।
 

टोंकJan 19, 2024 / 08:27 pm

pawan sharma

पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बाबा श्याम का मंदिर, जयकारों के साथ 5100 कलशों की विशाल कलश यात्रा निकाली

पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बाबा श्याम का मंदिर, जयकारों के साथ 5100 कलशों की विशाल कलश यात्रा निकाली

नगर-देवली रोड पंप हाउस के पास करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे श्रीश्याम बाबा मंदिर की 25 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 5100 महिलाओं की कलश यात्रा जुलूस व बैण्डबाजे के साथ निकाली गई। श्रीश्याम बाबा की 5100 कलशों की विशाल भव्य कलश यात्रा श्री श्याम बाबा मंदिर आचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ नगरफोर्ट बड़े बस स्टैंड, चामुंडा माता मंदिर से बैंड बाजे व जुलूस के रूप में शुरू हुई।
विशाल भव्य यात्रा में आगे एक हाथी, 11 घोड़ी, तीन रथ एक साथ चल रहे थे। कस्बेवासियों व तहसील क्षेत्र के श्याम भक्त जनों ने विशाल कलश यात्रा का जगह-जगह रंगोलियां सजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में सैकड़ों लोग नाचते गाते हुए चल रहे थे। यात्रा नगरफोर्ट बड़े बस स्टैंड, मैन बाजार, कचहरी चौक, हथाई मोहल्ला, मिलन चौराहा, हायर सेकेंडरी चौराया, पंचकुइयां चौराहा, राजामुचकंदेशवर महाराज होते हुए श्याम बाबा मंदिर परिसर पहुंची।
इस अवसर पर श्याम परिवार अध्यक्ष सुरेंद्र सुवालका, उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, सचिव हेमराज धाभाई, पारस गर्ग, जगदीश साहू, संरक्षक श्री श्याम सखा संस्थान खाटू राजू खंडेलवाल निवाई, अश्वनी सुवालका,परमानंद मिश्रा, विनोद बिहारी देई, विजय चतुर्वेदी कोटा, शैलेंद्र टोंक, ललित नैनवा, मुकेश बंसल, रघुवेंद्र ङ्क्षसह,संजय सोनी, परमानंद मिश्रा सहित श्याम परिवार के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कलश यात्रा के बाद श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में विधि-विधान पूर्वक ध्वज निशान पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
‘ङ्क्षसह विराजित है अंबे महारानी…’

निवाई शहर के कंकाली माता मंदिर में पौष शुक्ल अष्ठमी पर गुरुवार को पौषबडा महोत्सव व संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शंकरलाल सोनी ने बताया कि अष्ठमी पर्व के चलते गुरुवार की सुबह पुजारी नारायण दास ने मां कंकाली का पंचामृत से मंत्रोच्चार के साथ महाभिषेक किया गया। श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई। दोपहर में अम्बिका महिला मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकीर्तन में महिला गायकों प्रेम बोलो जय माता दी, गाते जाओ जय माता दी.., ङ्क्षसह विराजित है अंबे महारानी, दु:ख हरनी सुख करनी दुर्गा रानी.., कंकाली के दर्शन से पार लगी भव सागर से.., मां की महिमा है निराली, भक्तों के संकट हरने वाली.. आदि भजन प्रस्तुत किए। पुजारी द्वारा कंकाली माताजी के दाल के बड़ो, हलवे, खीर, मालपुए, बर्फी आदि व्यंजनों का भोग लगाकर मातारानी की महाआरती की गई।

Hindi News / Tonk / पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बाबा श्याम का मंदिर, जयकारों के साथ 5100 कलशों की विशाल कलश यात्रा निकाली

ट्रेंडिंग वीडियो