scriptराजस्थान में BJP को झटका, 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा Congress का ‘हाथ’, Sachin Pilot ने दिलाई सदस्यता | Independent Councillors joined Congress by Sachin Pilot | Patrika News
टोंक

राजस्थान में BJP को झटका, 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा Congress का ‘हाथ’, Sachin Pilot ने दिलाई सदस्यता

राजस्थान में ज़्यादा से ज़्यादा नगर निगमों और नगर परिषदों में बोर्ड बनाने में निर्दलीय पार्षद ( Independent Councillors ) किंगमेकर की भूमिका में माने जा रहे हैं। लिहाज़ा दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस ( Congress ) और भाजपा ( BJP ) की ओर से निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद की जा रही है।

टोंकNov 25, 2019 / 01:09 pm

Nakul Devarshi

Independent Councillors joined Congress by Sachin Pilot
जयपुर।

राजस्थान में ज़्यादा से ज़्यादा नगर निगमों और नगर परिषदों में बोर्ड बनाने में निर्दलीय पार्षद ( Independent Councillors ) किंगमेकर की भूमिका में माने जा रहे हैं। लिहाज़ा दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस ( Congress ) और भाजपा ( BJP ) की ओर से निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद की जा रही है। इस बीच टोंक नगर परिषद में कांग्रेस को निर्दलीयों का साथ मिल गया हैं। रविवार देर रात 8 निर्दलीय पार्षदों ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के सरकारी आवास पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
8 निर्दलीय पार्षदों के कांग्रेस में शामिल होने कांग्रेस का निकाय प्रमुख बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब 60 पार्षद वाले टोंक नगर परिषद में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 35 हो गई है। निकाय चुनाव परिणाम से समय कांग्रेस के 27, भाजपा के 23 और 10 निर्दलीय जीते थे। 10 में आठ निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए।
पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो रविवार सुबह से ही सभी निर्दलीय पार्षद जयपुर आ गए थे और पायलट का दिल्ली से आने आ इंतज़ार कर रहे थे।

1_6.jpg
4_1.jpg
3.jpg
5_3.jpg
6.jpg
ये पार्षद हुए शामिल
वार्ड 14 से शबाना परवीन, वार्ड 16 से उमरजहां, वार्ड 21 से खालिद, वार्ड 28 से मोहित खान, वार्ड 32 से रेशमा बानो, वार्ड 44 से मोहम्मद आसिफ, वार्ड 56 से कजोड़ बैरवा, वार्ड 60 से महावीर शामिल हुए।

Hindi News / Tonk / राजस्थान में BJP को झटका, 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा Congress का ‘हाथ’, Sachin Pilot ने दिलाई सदस्यता

ट्रेंडिंग वीडियो