मालपुरा क्षेत्र के तीन बांधों में चली चादर
मालपुरा उपखंड क्षेत्र में देर रात्रि से शुरू हुई बरसात के चलते उपखंड क्षेत्र के तीन बांधों में चादर चल रही है। वहीं लांबा हरिसिंह में दोपहर 12 बजे तक 191 एमएम बारिश दर्ज की गई। अत्यधिक बारिश के चलते मालपुरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब लबालब हो गए। रामसागर लांबाहरिसिंह बांध की 26 साल बाद चादर चली। बरसात से एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान ढह गए। उपखंड के सबसे बड़े टोरड़ी सागर बांध में लगातार पानी की आवक होने से बांध में 28 साल बाद चादर चली है। बांध में 30 फीट से अधिक पानी की आवक होने से देर रात्रि तक चादर चलने की संभावना बनी हुई है।बंब तालाब की चल रही चादर
उपखंड के भैरू सागर चांदसेन बांध में 3 फीट एवं हालोलाव कलमडा बांध की चादर चल रही है। लांबाहरिसिंह बांध में अचानक चादर चलने एवं वर्षा होने के कारण लांबाहरिसिंह से झाड़ली देवल जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद हो गया। बागड़ी गांव में ग्रामीणों ने तालाब ओवरफ्लो होकर पानी गांव की ओर आने पर मालपुरा लांबाहरिसिंह मार्ग पर जाम लगाकर पानी निकालने की मांग की।
43 वर्षों बाद पूरे वेग से कलकल बहती दिखी राजस्थान की यह नदी, किसानों में खुशी की लहर
झाड़ली पंचायत के लाम्याजुनारदार गांव में सोहदरा नदी का पानी घरों में घुस गया, जिससे नदी के एक किनारे बने मकान के फूला पत्नी महावीर दास, कैलाश, राम, गौरी शंकर घर में ही फंसे रहने की सूचना पर तहसीलदार राहुल पारीक पहुंचे और परिवार को बाहर निकलवाया। बरसात से शहर की महावीर मार्ग, बस स्टैंड, दूदू रोड,शास्त्री नगर, हाउसिंग बोर्ड, केशव नगर एवं न्यायालय परिसर में भारी जल भराव हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के बंब तालाब की चादर चल रही है।कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए
जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने मालपुरा क्षेत्र का दौरा किया तथा मालपुरा क्षेत्र के सबसे बड़े टोरडी सागर बांध का जायजा लिया। लगभग 28 वर्ष बाद टोरडी सागर बांध की चादर चलने लगी है। बांध में 30 फीट पानी की आवक हो गई है। चादर पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। बांध के भरने से आसपास के गांवों के भी ग्रामीण नजारा देखने के लिए आ रहे हैं। पुलिसकर्मी जगह-जगह सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बांध का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मालपुरा क्षेत्र में 10 गांवों को चिन्हित किया है। एक गांव को खाली करवा दिया है। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वा, डीएसपी महेंद्र कुमार मीणा, थाना प्रभारी चेनाराम बेडा सहित सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता सहित अधिकारी मौजूद रहे।रामसागर बांध की चादर को चुनरी ओढाई
लांबाहरिसिंह रामसागर बांध की चादर 26 वर्ष बाद फिर से चली सोमवार सुबह 12 बजे तक 192 एमएम बरसात दर्ज की गई। सोमवार को रामसागर बांध की साढे चार इंच चादर चली रामसागर बांध की चादर चलने पर गांव वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए मां चामुंडा के दरबार में ढोक लगाकर चादर को चुनरी ओढाकर सुख शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान शिवकुमार पालीवाल, सरपट भैया, गौरव सोनी, पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।