scriptRajasthan Rain: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, 30 में से 19 बांध भरे, कई गांवों में अलर्ट जारी, एक कराया खाली | Heavy rain in Tonk district of Rajasthan, 19 out of 30 dams Overflow , alert issued | Patrika News
टोंक

Rajasthan Rain: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, 30 में से 19 बांध भरे, कई गांवों में अलर्ट जारी, एक कराया खाली

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

टोंकAug 06, 2024 / 11:58 am

Santosh Trivedi

heavy rain in tok rajasthan
Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश के चलते कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने मालपुरा क्षेत्र के संभावित जलभराव वाले दस गांवों को चिन्हित किया है। वहीं एक गांव को खाली कराया गया है। इधर, उनियारा के खेलनिया में 21 जनाें तथा मालपुरा के सहोदरा में एक परिवार को जलभराव वाले इलाके से बाहर निकाला गया। जिले के नगरफोर्ट में 325 एमएम बरसात दर्ज की गई।
बरसात से कई सरकारी भवनों में पानी भर गया। सिंचाई विभाग के मुताबिक जिले में औसत बारिश 619.32 एमएम है, जो सोमवार दोपहर तक 105.42 प्रतिशत हो चुकी है। जिले में 652.87 एमएम बरसात हो चुकी है। लगातार हुई बरसात से जिले के 30 में से 19 बांध फुल हो गए हैं। वहीं दो बांध पूर्णभराव के करीब है। विभाग के मुताबिक 24 घंटे में टोंक में 105, देवली में 190, टोडारायसिंह में 145, मालपुरा में 132, में नगरफोर्ट 325 तथा दूनी तहसील क्षेत्र में 273 एमएम बरसात दर्ज की गई।

मालपुरा क्षेत्र के तीन बांधों में चली चादर

मालपुरा उपखंड क्षेत्र में देर रात्रि से शुरू हुई बरसात के चलते उपखंड क्षेत्र के तीन बांधों में चादर चल रही है। वहीं लांबा हरिसिंह में दोपहर 12 बजे तक 191 एमएम बारिश दर्ज की गई। अत्यधिक बारिश के चलते मालपुरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब लबालब हो गए। रामसागर लांबाहरिसिंह बांध की 26 साल बाद चादर चली। बरसात से एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान ढह गए। उपखंड के सबसे बड़े टोरड़ी सागर बांध में लगातार पानी की आवक होने से बांध में 28 साल बाद चादर चली है। बांध में 30 फीट से अधिक पानी की आवक होने से देर रात्रि तक चादर चलने की संभावना बनी हुई है।

बंब तालाब की चल रही चादर


उपखंड के भैरू सागर चांदसेन बांध में 3 फीट एवं हालोलाव कलमडा बांध की चादर चल रही है। लांबाहरिसिंह बांध में अचानक चादर चलने एवं वर्षा होने के कारण लांबाहरिसिंह से झाड़ली देवल जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद हो गया। बागड़ी गांव में ग्रामीणों ने तालाब ओवरफ्लो होकर पानी गांव की ओर आने पर मालपुरा लांबाहरिसिंह मार्ग पर जाम लगाकर पानी निकालने की मांग की।
यह भी पढ़ें

43 वर्षों बाद पूरे वेग से कलकल बहती दिखी राजस्थान की यह नदी, किसानों में खुशी की लहर

झाड़ली पंचायत के लाम्याजुनारदार गांव में सोहदरा नदी का पानी घरों में घुस गया, जिससे नदी के एक किनारे बने मकान के फूला पत्नी महावीर दास, कैलाश, राम, गौरी शंकर घर में ही फंसे रहने की सूचना पर तहसीलदार राहुल पारीक पहुंचे और परिवार को बाहर निकलवाया। बरसात से शहर की महावीर मार्ग, बस स्टैंड, दूदू रोड,शास्त्री नगर, हाउसिंग बोर्ड, केशव नगर एवं न्यायालय परिसर में भारी जल भराव हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के बंब तालाब की चादर चल रही है।

कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए

जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने मालपुरा क्षेत्र का दौरा किया तथा मालपुरा क्षेत्र के सबसे बड़े टोरडी सागर बांध का जायजा लिया। लगभग 28 वर्ष बाद टोरडी सागर बांध की चादर चलने लगी है। बांध में 30 फीट पानी की आवक हो गई है। चादर पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। बांध के भरने से आसपास के गांवों के भी ग्रामीण नजारा देखने के लिए आ रहे हैं। पुलिसकर्मी जगह-जगह सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बांध का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मालपुरा क्षेत्र में 10 गांवों को चिन्हित किया है। एक गांव को खाली करवा दिया है। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वा, डीएसपी महेंद्र कुमार मीणा, थाना प्रभारी चेनाराम बेडा सहित सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता सहित अधिकारी मौजूद रहे।

रामसागर बांध की चादर को चुनरी ओढाई


लांबाहरिसिंह रामसागर बांध की चादर 26 वर्ष बाद फिर से चली सोमवार सुबह 12 बजे तक 192 एमएम बरसात दर्ज की गई। सोमवार को रामसागर बांध की साढे चार इंच चादर चली रामसागर बांध की चादर चलने पर गांव वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए मां चामुंडा के दरबार में ढोक लगाकर चादर को चुनरी ओढाकर सुख शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान शिवकुमार पालीवाल, सरपट भैया, गौरव सोनी, पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध पर मेहरबान मानसून, क्या इस बार छलकेगा बांध? आई गुड न्यूज

बांधों के निकट एवं जलभराव क्षेत्र के आसपास नहीं जाएं

कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने अपील की कि उपखण्ड क्षेत्र में भारी वर्षा को देखते हुए जरेली, बालापुरा, शेरगढ, रायपुरिया, नमुकिया, डूंगरी, केरवालिया, गुंजा, जानकीपुरा, देवलिया, घाटी क्षेत्र एवं मालपुरा से टोडारायसिंह रोड, टोरडी से शेरगढ, टोरडी से रायपुरा एवं उपखण्ड के अन्य क्षेत्र व टोरडीसागर, भैरू सागर चांदसेन, हालोलाव कलमण्डा, रामसागर लांबाहरिसिंह बांधों के बहाव क्षेत्र एवं जलभराव क्षेत्र में जलभराव की स्थिति में उच्च क्षेत्र तथा किसी भी सुरक्षित स्थान पर रहें एवं ग्राम स्तर पर उपस्थित प्रशासनिक कार्मिकों से समन्वय स्थापित करते हुए जनधन,पशु हानि से बचाव की पूर्व में ही व्यवस्था करें। बांधों के निकट एवं जलभराव क्षेत्र के आसपास नहीं जावें। किसी भी अप्रिय घटना होने पर 9530319569 कंट्रोल रूम में संपर्क करें।

बांध के आसपास पुलिस जाप्ता तैनात रखें

कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक को पत्र भेजकर टोरडी सागर बांध की चादर चलने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसलिए बांध के आसपास पुलिस जाप्ता तैनात करेें। तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति को आदेश जारी कर टोरडी सागर बांध की चादर के बहाव क्षेत्र में गांव जरेली, बालापुरा, शेरगढ, रायपुरिया, नमुकिया, डूंगरी, केरवालिया, गूंजा की ढाणी, जानकीपुरा, देवलिया पट्टी एवं भावलपुर के ग्राम स्तरीय सभी कार्मिकों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करते हुए किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को देने एवं ग्राम स्तर पर लोगों को सर्तक कराने को कहा।

Hindi News / Tonk / Rajasthan Rain: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, 30 में से 19 बांध भरे, कई गांवों में अलर्ट जारी, एक कराया खाली

ट्रेंडिंग वीडियो