read more : जयपुर रैफर: छेड़छाड़ से परेशान कक्षा 10 की छात्रा ने खाया विषाक्त इस मामले में राज्य सरकार के पोर्टल, जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल, पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा व उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को मोबाइल फोन पर अवगत करवा दिया था, लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी भूखंडों पर निर्माण Construction on plots कार्य किया जा रहा है।
उपखंड प्रशासन को कई बार अवगत कराने बाद भी मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को प्रशासन की ओर से नहीं रोका गया है। इससे पालिका प्रशासन
municipal administration संदेह के घेरे आ रहा है।
read more : बैरंग लौटी पुलिस और राजस्व कर्मचारी, ग्रामीणों में आक्रोश कांग्रेस पार्षद आलोक मीणा ने बताया कि अतिक्रमण Encroachment को लेकर जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल से बातचीत हुई और उन्हें पालिका अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने काम रुकवाने और पालिका के भूखंडों पर हो अतिक्रमण Encroachment को तोडऩे का आश्वासन दिया, लेकिन कलक्टर को शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी नगरपालिका के भूखंडों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पार्षद मीणा ने इस मामले में पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा को भी शिकायत की है, लेकिन उनके आदेश भी अवेहलना की जा रही है और अतिक्रमण चल रहा है। मामले में पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा का कहना कि उन्हें पार्षद द्वारा अतिक्रमण Encroachment की सूचना दी थी।
read more : खेत में मवेशी घुसने पर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की दर्दनाक मौत, 6 घायल तत्काल ईओ महिमा डांगी को मोबाइल फोन पर अतिक्रमण Encroachment रुकवाने के कहा था और पालिका के अतिक्रमण प्रभारी बाबूलाल पण्डा को भी अतिक्रमण Encroachment रोकने के लिए मोबाइल फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा का कहना कि अतिक्रमण Encroachment की शिकायत मिली है और मौके पर पटवारी को भेजा तथा जांच करवाई जाएगी। अतिक्रमण के मामले में अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी को मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
कार्रवाई में भेदभाव
करीब एक पखवाड़े पहले पालिका ईओ ने दो दिन तक पालिका भूमि अतिक्रमण करने व कृषि भूमि पर कॉलोनी काटे जाने पर कार्रवाई की थी।
इसके बाद कार्रवाई बंद हो गई, जबकि पालिका भूमि पर अतिक्रमण की शिकायते नियमित रूप से ईओ व पालिका के अतिक्रमण प्रभारी को नियमित रूप से जारी है, लेकिन दोनों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।