निवाई. झिलाय रोड पर स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जर समाज की बैठक देवनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह खाटरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गुर्जर समाज के एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करने व देवनारायण स्कूटी योजना को यथावत रखने की मांग को लेकर चर्चा करके विरोध रैली निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया। रैली में युवा नारे-बाजी करते हुए अहिंसा सर्कल पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री का विरोध जताया गया। बाद में प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार रामप्रताप जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरकार एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करे तथा देवनारायण स्कूटी योजना को यथावत रखने की मांग की है। इस अवसर पर वीर गुर्जर छात्रावास अध्यक्ष रामफूल डोई, पार्षद रतनदीप गुर्जर, देव तपोभूमि महामंत्री शंकर पडियार, रामकरण हरसाणा, मदन भडा़णा, देवनारायण भडाना, मुकेश पोसवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरिजेश खटाना, महेंद्रसिंह डोई, अमरसिंह चेची, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा अध्यक्ष अशोक लांगडी, वीर गुर्जर छात्र संगठन के अध्यक्ष आसाराम डोई, जीतराम कुटका, बाबूलाल हरसल, बाबूलाल वनस्थली, धर्मराज घांघल एवं शंकरलाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सेकडो लोंग मौजूद थे।