scriptगुर्जर आरक्षण से छेड़छाड़ नही होगी बर्दाश्त, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Demonstrated protest against tampering of Gujjar reservation | Patrika News
टोंक

गुर्जर आरक्षण से छेड़छाड़ नही होगी बर्दाश्त, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

SBC Reservation: एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ कर अन्य जातियों को शामिल नहीं करने को लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े गुर्जर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

टोंकNov 22, 2019 / 07:56 pm

pawan sharma

गुर्जर आरक्षण से छेड़छाड़ नही होगी बर्दाश्त, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

गुर्जर आरक्षण से छेड़छाड़ नही होगी बर्दाश्त, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

टोंक. एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ कर अन्य जातियों को शामिल नहीं करने को लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में सौंपा गया। इसमें बताया कि 15 सालों के संघर्षके बाद गुर्जर समाज को सरकार ने एमबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया है।
इस संघर्ष में गुर्जर समाज के 73 लोगों ने बलिदान दिया है। ऐसे में एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं की जाए। इस आरक्षण में अन्य जातियों को नहीं जोड़ा जाए। आरक्षण से छेड़छाड़ करने पर गुर्जर समाज में नाराजगी है। उन्होंने देवनारायण योजना को भी फिर से चालू करने की मांग की है।
इससे पहले गुर्जर समाज के लोग डाक बंगले में एकत्र हुए। जहां से वे रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में विनोद बोकण, दीनदयाल, भरत गुर्जर, अजय डोई, हरिराम, लोकेश, खुशीराम, बुद्धिप्रकाश, धनराज, कमलेश, मनीष चाड, दयाराम गुर्जर, सवाईराम, धारासिंह, जीतराम, हनुमान आदि शामिल थे।
ज्ञापन सौंप जताया विरोध
निवाई. झिलाय रोड पर स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जर समाज की बैठक देवनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह खाटरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गुर्जर समाज के एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करने व देवनारायण स्कूटी योजना को यथावत रखने की मांग को लेकर चर्चा करके विरोध रैली निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया। रैली में युवा नारे-बाजी करते हुए अहिंसा सर्कल पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री का विरोध जताया गया। बाद में प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार रामप्रताप जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरकार एसबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करे तथा देवनारायण स्कूटी योजना को यथावत रखने की मांग की है। इस अवसर पर वीर गुर्जर छात्रावास अध्यक्ष रामफूल डोई, पार्षद रतनदीप गुर्जर, देव तपोभूमि महामंत्री शंकर पडियार, रामकरण हरसाणा, मदन भडा़णा, देवनारायण भडाना, मुकेश पोसवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरिजेश खटाना, महेंद्रसिंह डोई, अमरसिंह चेची, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा अध्यक्ष अशोक लांगडी, वीर गुर्जर छात्र संगठन के अध्यक्ष आसाराम डोई, जीतराम कुटका, बाबूलाल हरसल, बाबूलाल वनस्थली, धर्मराज घांघल एवं शंकरलाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सेकडो लोंग मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / गुर्जर आरक्षण से छेड़छाड़ नही होगी बर्दाश्त, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो