scriptMunicipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान | Both major parties BJP-Congress did not get majority in body elections | Patrika News
टोंक

Municipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान

Municipal elections 2019: नगर निकाय चुनाव में दोनों ही दलों को पूर्ण रूप से बहुमत नहीं मिलने पर निर्दलीयों के भरोसे रहना पड़ रहा है।
 

टोंकNov 24, 2019 / 04:46 pm

pawan sharma

Municipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान

Municipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान

टोंक. नगर परिषद चुनाव में सभापति का निर्वाचन 26 नवम्बर को होगा, लेकिन दोनों ही दलों को पूर्ण रूप से बहुमत नहीं मिलने पर निर्दलीयों के भरोसे रहना पड़ रहा है। इस चुनाव में भीतरघात की भी आशंका है। ऐसा वर्ष 2014 के हुए चुनाव में हो चुका है। तब भी कांग्रेस ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन क्रास वोटिंग के चलते बोर्ड भाजपा ने बनाया था। ऐसे में इस बार दोनों ही दल क्रास वोटिंग को लेकर भी चिंतित है।
read more:लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप

गौरलतब है कि गत 19 नवम्बर को हुई नगर परिषद की मतगणना में कांग्रेस को 27, भाजपा को 23 तथा 10 निर्दलीय जीते थे। जबकि नगर परिषद के 60 वार्ड हैं। ऐसे में सभापति बनने के लिए 31 मतों की आवश्यकता है। ऐसे में कांग्रेस को तो महज 4 मत निर्दलीय चाहिए, लेकिन भाजपा को 8 निर्दलीयों की आवश्यकता होगी।
वहीं वर्ष 2014 में कांग्रेस को 22, भाजपा को 18 तथा निर्दलीय के रूप में 5 पार्षद चुने गए थे। जबकि उस समय सभापति चुनने के लिए 45 में से 23 मतों की आवश्यकता थी। इसके बाद हुई सभापति के मतदान में कांग्रेस दो वोट भी नहीं जुटा पाई और भाजपा को 25 तथा कांग्रेस को 19 मत ही मिले थे। ऐसे में कांग्रेस पार्षदों ने भी भाजपा में क्रास वोटिंग की थी। गौरलतब है कि इस बार नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए चुनाव हुआ है।
read more:Municipal elections 2019: टोंक: सभापति के लिए भाजपा की लक्ष्मी व कांग्रेस के अली अहमद में होगा सीधा मुकाबला

बाड़ाबंदी में है निर्वाचित पार्षद
गत 16 नवम्बर को हुए मतदान के बाद से ही दोनों ही दलों के प्रत्याशी तथा सम्भावित जीतने वाले निर्दलीयों की बाड़ाबंदी कर ली गई। हालांकि गत 19 नवम्बर को हुई मतगणना के बाद हारने वालों को वापस भेज दिया गया, लेकिन अभी भी जीते हुए पार्षद दोनों दलों की बाड़ाबंदी में है।
हालांकि कई पार्षद दलों के साथ रिटर्निंग अधिकारी से शपथ लेने के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को भी कई जनों ने शपथ ली है। गत चुनाव के दौरान हुई गलतियों के चलते पदाधिकारियों की ओर से उन्हें पाबंद किया जा रहा है।
read more: अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम


अग्निशमन केन्द्र में होगा मतदान
नगर परिषद चुनाव में सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर को अग्निशमन केन्द्र स्थित सभागार में होगा। सभापति के लिए लोकसूचना गत 20 नवम्बर को जारी की जा चुकी है। इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस से अली अहमद तथा भाजपा से लक्ष्मी जैन ने नामांकन पेश किया है।
नामांकन पत्रों की नाम वापसी शनिवार को होगी। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार उपसभापति के लिए निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा।

Hindi News / Tonk / Municipal elections 2019: दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस को नही मिला बहुमत, निर्दलीयों के हाथों में सभापति चयन की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो