बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक घटने के साथ ही बांध से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी भी लगातार घटाई जा रही है। गौरतलब है कि बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर स्थिर रखते हुए गत शनिवार को बांध के गेट संख्या 9 को 15 सेमी तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 902 क्यूसेक की जा रही थी। जिसे रविवार को 10 सेमी तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक कर दी गई थी। वही बांध में पानी की आवक घटने से रविवार शाम तक पानी की निकासी भी घटाकर उसी गेट को महज 5 सेमी तक खोलकर पानी की निकासी 300 क्यूसेक प्रति सैकेंड कर दी गई थी जो सोमवार शाम तक बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में जारी रही। इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज लगातार घटकर 2.50 मीटर पर स्थिर है। बांध से बनास नदी में अब तक कुल 31.30 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है।
हर वर्ष 15 जून से मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही देवली कार्यालय व बांध स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाते हैं। जो मानसून सत्र तक रहता है। मानसून सत्र समाप्त होने पर देवली कार्यालय का बाढ़ नियंत्रण कक्ष बंद कर दिया जाता है। उसके बाद बांध स्थल पर स्थित कंट्रोल रूम से ही सूचना आदान-प्रदान होती है।
मानसून सत्र समाप्त होने के साथ ही जल्द ही बांध परियोजना का देवली स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष बंद होने के साथ साथ त्रिवेणी पर लगे कार्मिक की ड्यूटी भी बंद हो जाएगी। बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश आने पर देवली कार्यालय का बाढ़ नियंत्रण कक्ष जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।