read more:VIDEO: कमरों की कुंडी लगाकर लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए चोर, खोजती रह गई पुलिस हैडकांस्टेबल रामरतन जाट ने बताया कि रिमाण्ड अवधि में आरोपियों से गत दिनों धांधोली चौराहे पर मारपीट कर लूटा गया मोबाइल फोन व वारदात करने के कार्य में ली गई बाइक बरामद की गई है। गौरतलब है कि गत दिनों क्षेत्र के बंथली बायपास पर महिला से नथ लूटने व इससे पहले धांधोली चौराहे पर युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व नकदी लूट की घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी की पहचान की थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने देवली से आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं मेहन्दवास थानाप्रभारी सत्यनारायण जाट ने थाने में दर्ज लूट के मामलों को लेकर दूनी थाने में आरोपियों से पछताछ कर दूनी थानाप्रभारी से चर्चा की।
read more:अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक गिरफ्तारलाम्बाहरिसिंह. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में शुक्रवार को एक जने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी छीतर सिंह शेखावत ने बताया पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देश पर भादू का खेड़ा निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई थी।
अपहरण मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को भेजा सौंपा
नगरफोर्ट. बहला-फुसलाकर भगा ले गई नाबालिक लडक़ी करीब 7 माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिलने पीडि़त परिवार परेशान है। थाना क्षेत्र के एक गांव से 11 अप्रेल को घर से हैण्डपंप पर पानी भरने गई नाबालिग को वहीं के ट्रक चालक पर भगा ले जाने का आरोप है।
पीडि़त का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़त ने महानिरीक्षक अजमेर रेंज, पुलिस अधीक्षक टोंक को ज्ञापन देकर लडक़ी को जल्द ढूंढने की अपील की है। उधर इस मामले में थानाधिकारी सलीम खान का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
फोटो-डीएन2411सीए
दूनी, दूनी थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण से चर्चा कर जानकारी लेते मेहन्दवास थानाप्रभारी सत्यनारायण जाट।