scriptNaresh Meena News: नरेश मीना को गिरफ्तार करो, नहीं तो कल से RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल | Arrest Naresh Meena, otherwise RAS officers will go on pen down strike from tomorrow | Patrika News
टोंक

Naresh Meena News: नरेश मीना को गिरफ्तार करो, नहीं तो कल से RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

Naresh Meena News : इधर आरएएस एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में कई अन्य कर्मचारी संगठन भी उतर आए हैं।

टोंकNov 13, 2024 / 05:45 pm

rajesh dixit

RAS Association
Deoli-Uniyara By Election 2024 : टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी के थप्पड़ मामले में तूल लगातार पकड़ता जा रहा है। अब आरएएस एसोसिएशन ने मांग की है कि नरेश मीना को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो कल से पेन डाउन हड़ताल की जाएगी।

आपको बता दें कि बुधवार को राजस्थान के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें देवली-उनियारा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। यहां पर कांग्रेस के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने ईवीएम मशीन पर चुनाव चिंह्न धुंधला होने का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट की और उनके थप्पड़ मार दिया। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के आरोप प्रकरण पर रिपोर्ट सौंपी, रिपोर्ट में यह हुआ खुलासा

इधर सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।
इन अधिकारियों से कहा कि वे नरेश मीना के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्हें गिरफ्तार करें। गिरफ्तार नहीं होते हैं तो गुरुवार को पेन डाउन हड़ताल की जाएगी।
इधर आरएएस एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में कई अन्य कर्मचारी संगठन भी उतर आए हैं। तहसील सेवा संघ, सचिवालय सहित अन्य कई कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन किया है।

Hindi News / Tonk / Naresh Meena News: नरेश मीना को गिरफ्तार करो, नहीं तो कल से RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो