scriptबंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट | Annapurna food packets of free ration scheme started being distributed | Patrika News
टोंक

बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

राजस्थान विधानसभा चुनाव आचार सहिता के चलते पैकेट में लगी मुख्यमंत्री का फोटो हटाए जाने के बाद टोंक शहर में बुधवार से फिर उचित मूल्य दुकानों पर फ्री-राशन योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण शुरू कर दिया।

टोंकNov 08, 2023 / 06:03 pm

rakesh verma

बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

अक्टूम्बर में नहीं हुआ था वितरण

बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

-उचित मूल्य दुकानों पर पैकेट लेने पहुंच रहे लाभार्थी

राजस्थान विधानसभा चुनाव आचार सहिता के चलते पैकेट में लगी मुख्यमंत्री का फोटो हटाए जाने के बाद टोंक शहर में बुधवार से फिर उचित मूल्य दुकानों पर फ्री-राशन योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण शुरू कर दिया।
फूड पैकेट वितरण की सूचना पर उचित मूल्य दुकानों पर लाभार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि अगस्त में शुरू हुई योजना के दौरान लाभार्थियों को गत माह में फूड पैकेट का वितरण नहीं हो पाया था।
उल्लेखनीय है कि लाभार्थी सूचना के बाद शहर की दुकानों पर फूड पैकेट लेने पहुंच रहे है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री-राशन योजना में 15 अगस्त पर समारोह आयोजित कर उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण शुरू कराया था।
इसके बाद सितम्बर माह में फ्री-राशन योजना के फूड पैकेट वितरित किए गए मगर अक्टूम्बर माह में फूड पैकेट का वितरण नहीं हो पाया।

इसी दौरान विधानसभा चुनाव कि तारीख निश्चित होकर आचार सहिता लगने के बाद पैकेट पर छपी मुख्यमंत्री के फोटो हटाने के बाद नवम्बर माह में फिर से फ्री-राशन योजना के फूड पैकेट का वितरण कार्य शुरू किया गया।
इसी दौरान विधानसभा चुनाव कि तारीख निश्चित होकर आचार सहिता लगने के बाद पैकेट पर छपी मुख्यमंत्री के फोटो हटाने के बाद नवम्बर माह में फिर से फ्री-राशन योजना के फूड पैकेट का वितरण कार्य शुरू किया गया।
फोटो-

दूनी शहर स्थित उचित मूल्य दुकान पर फूड पैकेट लेते लाभार्थी एवं वितरत करता दुकानदार।

Hindi News / Tonk / बंटने लगे फ्री-राशन योजना के अन्नपूर्णा फूड पैकेट

ट्रेंडिंग वीडियो