read more: video: टोंक बनास नदी में गहलोद की रपट आया पानी, आवागमन किया बंद उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले टोडारायसिंह
(Todaraising) में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति के बाद भवन के अभाव में कस्बे स्थित राउमावि में संचालन शुरू किया गया था, जिसके प्रारम्भिक सत्र में गणित व जीव विज्ञान संकाय तथा इस शैक्षणिक सत्र
(Academic session) से कला संकाय की स्वीकृति जारी की गई थी।
read more:बनास में खननकर्ताओं ने रपट के पाइप को जाली से कर दिया बंद दो कमरों में आरम्भिक सत्र की शुरुआत करने वाले राजकीय महाविद्यालय में तीन संकायों का संचालन होने से वर्तमान में करीब 600 विद्यार्थी है। हालात यह है कि एक कमरे में महाविद्यालय प्रशासनिक गतिविधियां तथा दो अतिरिक्त कमरों में कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है।
इधर, रतवाई तिराहे पर हाल ही में महाविद्यालय का भवन निर्माण कराया गया है लेकिन भवन के सुरक्षा दीवार (चारदीवारी) का अधूरा निर्माण व विद्युत कनेक्शन नहीं होने से महाविद्यालय का स्थानांतरण रूका हुआ है।
read more: video: विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने टॉय टे्रन सहित विकास कार्य का किया लोकार्पण पूर्व में भी नाराज विद्यार्थियों ने स्थानांतरण को लेकर रास्ता जाम कर विरोध जताया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज विद्यार्थियों ने शुक्रवार सुबह केकड़ी मार्ग पर उपखण्ड कार्यालय के सामने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे पर तहसीलदार कपिल शर्मा व थाना प्रभारी बंशीलाल मौके पर पहुंच समझाइश की।
readv more: video; एक माह से नलों में आ रहा है गंदला पानी, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पींटू मीणा व विद्युत निगम के कार्यवाह सहायक अभियंता दीपक मीणा मौके पर पहुंच नए भवन में सुरक्षा दीवार व विद्युत कनेक्शन करवाने समेत अन्य अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा करवा कर सुपुर्दगी की कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
read more: video: डिग्गी कल्याण लक्खी मेला: श्रद्धालुओं की भीड़ देख कल्याणधणी के दर्शनों का बढ़ाया समय , मंगला आरती , भोग व शयन के समय में भी किया परिवर्तन आश्वासन के बाद विद्याॢथयों ने जाम खोला। इधर, महाविद्यालय प्राचार्य अमिता अग्रवाल का कहना है कि तीन कमरों में महाविद्यालय की गतिविधियां संचालित करना मुश्किल है। रतवाई तिराहे पर महाविद्यालय के नए भवन में स्थानांतरण के बाद व्यवस्थित संचालन हो पाएगा।