read nore: उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद 400 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू इसके बावजूद पालिका प्रशासन की ओर से अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी और अतिक्रमण प्रभारी बाबू पण्डा दोनों में से किसी ने भी भी मौके पर जाकर नहीं देखा। इससे आक्रोशित लोगों ने पालिका प्रशासन को कोसा और अतिक्रमण प्रभारी पर मिली भगत का आरोप लगाया।
इस अतिक्रमण को लेकर पार्षद आलोक मीणा ने राज्य सरकार के पोर्टल, जिला कलक्टर आर.सी.ढेनवाल, पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को अवगत करवा कर शिकायत की थी।
read more:खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, शव रख जयपुर-कोटा राजमार्ग पर किया प्रदर्शन इसके बावजूद नगरपालिका के बेशकीमती भूखंडों पर निर्माण कार्य जोर शोर से किया गया, जिसे लोगों ने ध्वस्त कर दिया। वहीं शेष रहे निर्माण के प्रति पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में पालिका प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है।
मामले में पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा का कहना कि मंगलवार को कुछ लोगों ने अतिक्रमण तोड़ दिया और शेष बचे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए ईओ महिमा डांगी और अतिक्रमण प्रभारी बाबूलाल पण्डा को मौखिक आदेश दिए हैं।
read more:नाबालिग बेटी से दो साल तक बलात्कार करता रहा सौतेला बाप, पहले पिता की दुर्घटना में हो गई थी मौत उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा का कहना कि अतिक्रमण की शिकायत मिली है, जिसके लिए नगरपालिका को चिट्टी लिखी जा रही हैं और नगरपालिका की भूमि हैं तो पालिका प्रशासन को तत्काल अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करे।
खेल मैदान का सीमा ज्ञान किया
रानोली कठमाणा. तहसील प्रशासन ने सोहेला पटवार हल्का क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला को आवंटित खेल मैदान की भूमि का सीमा ज्ञान करके विद्यालय प्रधानाचार्य को खेल मैदान की भूमि का कब्जा सुपुर्द किया।
सोहेला गिरदावर बद्री लाल जाट ने बताया कि सोहेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सोहेला पटवार हल्का के आराजी खसरा नम्बर 238 5/3 रकबा 13 बिस्वा भूमि आवंटित की गई थी। ग्राम पंचायत सरपंच रामदास बैरवा तथा प्राचार्य प्रेमलता सिह की मौजूदगी में नाप कर सीमा ज्ञान किया गया। यह कार्य गिरदावर बद्री लाल जाट की देखरेख में पटवारी हल्का रामजीलाल जाट, ग्राम प्रतिहारी हरिओम चौबदार आदि की टीम ने करके विद्यालय प्राचार्य को खेल मैदान का कब्जा संभलाया।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News