scriptसर्विस लेन पर लापरवाही पड़ रही है भारी, खुले नालें से हो रही है दुर्घटनाएं | Accidents are happening due to open drains | Patrika News
टोंक

सर्विस लेन पर लापरवाही पड़ रही है भारी, खुले नालें से हो रही है दुर्घटनाएं

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के भरनी कस्बा स्थित सर्विस लेन पर आइआरबी की लापरवाही से बारिश के पानी को निकालने को लेकर खोला गया नाला बंद नहीं करने से दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।

टोंकAug 10, 2021 / 05:14 pm

pawan sharma

सर्विस लेन पर लापरवाही पड़ रही है भारी, खुले नालें से हो रही है दुर्घटनाएं

सर्विस लेन पर लापरवाही पड़ रही है भारी, खुले नालें से हो रही है दुर्घटनाएं

दूनी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के भरनी कस्बा स्थित सर्विस लेन पर आइआरबी की लापरवाही से बारिश के पानी को निकालने को लेकर खोला गया नाला बंद नहीं करने से दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। कई बार अवगत कराने पर भी स्थानीय कार्मिक एवं अधिकारी नाले को ढकने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया की आइआरबी की ओर से खोले गए नालों से आए दिन पैदल राहगीरों एवं दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही दुर्घटना का भय बना हुआ है। गौरतलब है की गत दिनों तेज बारिश के बाद आए अवरोध से नाले उफान पर आ गए, इस पर आइआरबी कार्मिकों ने ढके नालों को खोल दिया। इसके बाद एक तरफ का पानी तो निकल गया मगर खुले नाले से दुर्घटना का भय बना हुआ है।
दूसरी ओर धुवांकला मार्ग पर आइआरबी की ओर से नालों में आए अवरोध नहीं हटाने से सडक़ पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इससे भरनी सहित एक दर्जन गांवों के लोगों एवं दोपहियां एवं चोपहियां वाहन चालकों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू

आवां. कस्बे में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। पानी की समस्या को लेकर पिछले दिनों वार्ड नंबर 7 और 8 की महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन कर मुख्य बाजार से पंचायत भवन तक जुलूस निकालकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन दिया था।
आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने अधिकारियों से बात कर पीने के पानी की किल्लत की समस्या से अवगत करवा कर इसे दूर करने के लिए कहा था। इसके बाद अधिकारियों ने सर्वे करवाकर पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर किए। इसी के तहत शनिवार को नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है।

Hindi News / Tonk / सर्विस लेन पर लापरवाही पड़ रही है भारी, खुले नालें से हो रही है दुर्घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो