22 पेज का चालान 44 गवाह व सबूत के साथ ( case against 6 year old girl ) कोर्ट ने चालान (आरोप पत्र) में कमीपूर्ति के लिए पुलिस (
tonk police ) को 2 जनवरी तक का समय दिया है। पुलिस ने चालान के साथ आरोपी महेन्द्र उर्फ धोल्या मीणा को भी पेश किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। पुलिस ने कोर्ट में 22 पेज का चालान 44 गवाह व सबूत के साथ दिया है। कोर्ट में अब मामले की सुनवाई होगी। इसके साथ लोगों को उक्त मामले में फैसले का इंतजार है।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया न्यायालय में पेश ( rape accused ) आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे न्यायालय में पेश किया।
यह है पूरा मामला गौरतलब है कि गत 30 नवम्बर को 6 साल की मासूम स्कूल गई थी। जहां से आरोपी उसका अपहरण कर ले गया था। आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और स्कूल यूनिफोर्म में लगी बैल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी थी। मासूम का शव दूसरे दिन एक दिसम्बर को गांव के समीप जंगल में झाडिय़ों में मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महेन्द्र उर्फ धोल्या मीणा को दो दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तमाम सबूत एकत्र करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया है।