scriptअवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन अलग-अलग मामले दर्ज | Two women arrested with a cache of illegal weapons in tonk | Patrika News
टोंक

अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन अलग-अलग मामले दर्ज

दूनी थाना पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर गुरुवार देर शाम अवैध हथियारों के जखीरा जब्त कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

टोंकJan 10, 2025 / 06:21 pm

Kamlesh Sharma

duni police
टोंक। दूनी थाना पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर गुरुवार देर शाम अवैध हथियारों के जखीरा जब्त कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार महिला सहित अन्य फरार आरोपितों के खिलाफ फायरिंग करने सहित अन्य मामले में अलग-अलग तीन मामले दर्ज किए है। थानाप्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि आरोपी महिला कनवाड़ा थाना दूनी निवासी सरोज पत्नी मनोज बलाई व प्रेम देवी पत्नी छीतरलाल बलाई है।
थाना एएसआई भवानीशंकर जाट ने बताया कि पुलिस एवं वन विभाग की ओर से की संयुक्त कार्रवाई में कनवाड़ा निवासी मुकेश मीणा व मनोज कुमार बलाई के घर से दो टोपीदार बंदूक, दो बंदूक गन, दो धारदार छूर्रें व मांस काटने के कार्य आने वाले दो लकड़ी के गुट्टे बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें

डूंगरपुर में तीन युवकों से 22 लाख नकद व एक करोड़ 20 लाख का सोना जब्त

इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने व हथियारों का प्रदर्शन कर शिकार करने के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर दोनों महिला आरोपी सरोज व प्रेम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त प्रकरण में 3 मामले दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में टीम गठित कर रवाना की है।

Hindi News / Tonk / अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, तीन अलग-अलग मामले दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो