scriptचूरू के सहायक आबकारी अधिकारी ने रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज; पहली पत्नी ने कहा- बेटी होने से नाराज थे | Churu assistant excise officer allegation of second marriage first wife filed case | Patrika News
जयपुर

चूरू के सहायक आबकारी अधिकारी ने रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज; पहली पत्नी ने कहा- बेटी होने से नाराज थे

Jaipur News: महिला थाना (दक्षिण) पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जयपुरJan 09, 2025 / 08:27 am

Alfiya Khan

jaipur news

demo image

जयपुर। जयपुर में बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट जीएसटी विभाग की उपायुक्त राखी लोदी ने चूरू में सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार के खिलाफ दूसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाना (दक्षिण) पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, महेश नगर निवासी राखी लोदी ने बताया कि उनकी शादी 28 फरवरी 2017 को प्रवीण कुमार से हुई थी। 2019 में उनकी एक बेटी हुई। राखी का आरोप है कि, बेटी के जन्म के बाद उनकी सास गुलाब डेनवाल और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें पीहर भेज दिया। जब वह बेटी को लेकर ससुराल लौटीं, तो उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया और यह कह दिया गया कि वे अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे।
इसके बाद, प्रवीण ने कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी। राखी का आरोप है कि, प्रवीण ने वर्ष 2024 में झुंझुनूं निवासी मूमल सिंह से दूसरी शादी कर ली। राखी ने कहा कि, प्रवीण ने शादी के तथ्य छिपा कर राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें

ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा

दूसरी शादी नहीं की

मेरा अभी कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। मैंने कोई दूसरी शादी नहीं की है।
– प्रवीण कुमार, सहायक आबकारी अधिकारी, चूरू

यह भी पढ़ें

शादी के नाम पर रुपए लेकर लिव इन में रहने के लिए कराया एग्रीमेंट, नशीला पदार्थ खिलाकर हुई फरार; लुटेरी दुल्हन सहित 4 पकड़े

Hindi News / Jaipur / चूरू के सहायक आबकारी अधिकारी ने रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज; पहली पत्नी ने कहा- बेटी होने से नाराज थे

ट्रेंडिंग वीडियो