scriptटीम पहुंची तो कर्मचारियों ने दौडकऱ किए हस्ताक्षर, अनुपस्थित पाए गए 19 कार्मिक | 19 personnel found absent during inspection | Patrika News
टोंक

टीम पहुंची तो कर्मचारियों ने दौडकऱ किए हस्ताक्षर, अनुपस्थित पाए गए 19 कार्मिक

जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा व टीम ने पीपलू के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अचानक से रजिस्टर जब्त करने पहुंची टीम से कार्यालयों में हडकंप मच गया।
 

टोंकFeb 13, 2024 / 08:17 pm

pawan sharma

टीम पहुंची तो कर्मचारियों ने दौडकऱ किए हस्ताक्षर, अनुपस्थित पाए गए 19 कार्मिक

टीम पहुंची तो कर्मचारियों ने दौडकऱ किए हस्ताक्षर, अनुपस्थित पाए गए 19 कार्मिक

जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा व टीम ने पीपलू के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकोष कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय से टीम ने उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए। अचानक से रजिस्टर जब्त करने पहुंची टीम से कार्यालयों में हडकंप मच गया।
कर्मचारी भागते-दौड़ते रजिस्टर में हस्ताक्षर करते नजर आए। रजिस्टर जब्त किए जाने के दौरान जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा पीपलू उपखंड कार्यालय पहुंची। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार को कई निर्देश दिए। पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, तहसीलदार इंद्रजीतङ्क्षसह चौहान, कार्यवाहक विकास अधिकारी रामदयाल विजय आदि मौजूद रहे।

जिला कलक्ट्रेट टीम के उपखंड मुख्यालय पीपलू के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण में 83 राजपत्रित एवं अराजपत्रित कार्मिकों में से 19 अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोहेला में की जनसुनवाई

जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने सोहेला राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। इसमें ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि, पेंशन आदि योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर शिकायत की। सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
जिला कलक्टर ने सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह में हल कराए जाने के लिए कहा। इस दौरान सरपंच शांति देवी बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, पटवारी नरेन्द्र चंदेल, ग्राम प्रतिहारी हरिओम चौबदार आदि मौजूद रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sn8wc

Hindi News/ Tonk / टीम पहुंची तो कर्मचारियों ने दौडकऱ किए हस्ताक्षर, अनुपस्थित पाए गए 19 कार्मिक

ट्रेंडिंग वीडियो