scriptसिर पर बैलगाड़ी का पहिया, नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य देख लोग हुए अचंभित | Patrika News
टोंक

सिर पर बैलगाड़ी का पहिया, नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य देख लोग हुए अचंभित

Tonk News: कार्यक्रम में पहली बार सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख नृत्य देख मौजूद दर्शक रोमांचित हो गए।

टोंकSep 17, 2024 / 03:36 pm

Santosh Trivedi

dance video
देवली। विहिप व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव में देश -प्रदेश से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां से लोगों को भवविभोर कर दिया। कार्यक्रम में पहली बार सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख नृत्य देख मौजूद दर्शक रोमांचित हो गए।
विहिप प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि कोटा के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब, भंवाई नृत्य, दस फीट हनुमान रूप, महाकाल भस्म आरती(अघोरी), कृष्ण राधा रास सहित देश भक्ति नाटक मंचन किया। मीडिया प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रधानमंत्री से सम्मानित कलाकार कुणाल गंधर्व का अपने सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख उसके ऊपर तिरंगा ग्लास रख नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य ने सबका मनमोह लिया।
जिसे देख हजारों दर्शक रोमांचित हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति अध्यक्ष पंकज जैन व मंत्री राकेश ओसवाल ने मुंबई से आए गायक मुकेश शर्मा, श्याम व्यास, लखन रावल, टीना भारती के साथ भगवान गणेश की आरती की। कलाकारों ने रामदरबार, महाकाल भस्म आरती, कृष्ण राधा रास, शिव विवाह जेसे नाट्य नृत्य सहित भारतीय सैनिक के अदम्य साहस पर नाटक का पेश किया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण दस फीट हनुमान का रूप मंच पर आते ही दर्शकों में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इस दौरान मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नेमी चंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, पार्षद कुंदनमल नथैया, पार्षद संजय सिंघल रहे। विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट, समाजसेवी शिवजी लाल चौधरी आदि का स्वागत किया।

Hindi News / Tonk / सिर पर बैलगाड़ी का पहिया, नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य देख लोग हुए अचंभित

ट्रेंडिंग वीडियो