फिल्म इंडस्ट्री में मेकर्स को जब सीन शूट करने होते हैं तो वे एक्शन के लिए डमीज के साथ तोड़ फोड़ करते हैं।
अगर ट्रेन में कोई एक्शन सीक्वेंस दिखाना है तो ट्रेन बॉरो की जाती है या फिर डमी में शूट की जाती है, VFX के जरिए एक्सप्लोजन दिखाया जाता है। लेकिन टॉम की इस फिल्म में सब कुछ रियल है।
Tom Cruise की ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज से पहले बिके इतने हजार टिकट्स, क्यों चर्चा में शाहरुख की ’जवान’?
ट्रेन के आउटर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक किसी शानदार होटल जैसा बनाया गया है। इसके बाद टॉम क्रूज और विलेन का जबरदस्त एक्शन सीन इस ट्रेन की छत पर शूट किया गया। कैसे टॉम क्रूज बिना अपना बैलेंस खोए ट्रेन की तेज रफ्तार के साथ विलेन को मार रहे हैं।