जानकारी मिली है कि अर्चना शास्त्री ने 4 अक्टूबर को सगाई की है। अर्चना की सगाई में उनका परिवार और करीबी दोस्त शामिल रहे। सोशल मीडिया पर अर्चना की सगाई की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस भी अचानक चौंक गए। अर्चना और जगदीश लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। अर्चना की सगाई में में इंडस्ट्री से शिवा बालाजी और उनकी पत्नी मधुमिता, सुमानाथ, नवदीप मौजूद रहे।
बता दें कि तेलगू एक्ट्रेस अर्चना शास्त्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘तपना’ से की थी। वैसे अर्चना ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्म में नज़र आती है। अर्चना ने साउथ और तेलगू के कई टीवी शो भी किए है।
अर्चना के बॉयफ्रेंड से पति बने जगदीश के बैकग्राउंड पर नजर डाले तो वह एक बिज़नेसमैन हैं। अर्चना और जगदीश कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं, उन्होंने 4 अक्टूबर को सगाई कर की। अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें भी पोस्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।View this post on InstagramDo u c it !!!!! 💍 #us and the date oct3rd 2019, Archana and Jagadeesh get engaged !!!!!