एक्ट्रेस की इन नई तस्वीर को देख फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। और साथ ही फैंस उनकी नई तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वह नई तस्वीर में पहले से बेहद खूबसूरत और जवां हो गई हैं। उनके इस नए लुक को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। झील मेहता की नए तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंटस कर रहे हैं। एक फैन ने सोनू उर्फ झील मेहता का ये लुक देखते हुए बोला ‘वाह बहुत सुंदर’, वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘यकीन नहीं होता कि ये वही बच्ची है।
झील मेहता मुंबई में रहती हैं। झील मेहता गुजरात की रहने वाली हैं इन्होंने कई टीवी शो में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा इन्हें लाइमलाइट सोनू के किरदार से मिली है। इनकी मां ब्यूटीशियन और पापा बिजनेसमैन है। झील मेहता सबसे ज्यादा घूमने की शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर झील मेहता की तस्वीर को फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं।
बता दें कि निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू (Sonu) का किरदार निभाती थीं। सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर हैं। अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं। निधि और पलक से पहले झील मेहता ने ये किरदार निभाया था। झील मेहता को इस किरदार के लिए काफी पंसद किया गया था।