सुरेश गोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया है। कावल को निथिन रेंजी पेनिकर डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी और परिवार पर बेस्ड स्टोरी होगी। निथिन ने साल 2016 में अपनी पहली फिल्म कसाबा डायरेक्ट की थी। जिसमें ममूटी लीड रोल में दिखाई दिए थे। वहीं कावल को जॉबी जॉर्ज गुडविल एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। पिछले साल फिल्म की टीम ने टीजर रिलीज किया था। सुरेश गोपी के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर वीडियो देखने के बाद ये कहा जाने लगा था कि ये एक बड़ी एक्शन थ्रिलर हो सकती है।