महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर एसएस राजामौली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं महाभारत पर फिल्म बनाता हूं तो मेरा पूरा एक साल महाभारत का वर्जन पढ़ने में जाएगा जो भी अभी तक देश में उपलब्ध है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस वक्त महाभारत को सिर्फ 10 भागों में बनाने के बारे में सोच सकता हूं। हर फिल्म मैं जो बनाता हूं। मुझे लगता है कि मैं महाभारत को बनाने के लिए कुछ न कुछ सीख रहा हूं। तो ये मेरा सपना है और मेरा हर कदम उसी दिशा में आगे बढ़ता है।’
जाहिर है कि इससे पहले भी कई बार एसएस राजामौली महाभारत बनाने को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि वे महाभारत को एक अलग अंदाज में बनाएंगे। जिसमें महाभारत की कहानी तो सेम ही होगी मगर इसके किरदारों पर वो गंभीरता से काम करेंगे। इन सभी किरदारों पर काफी मेहनत होगी।
यह भी पढ़े –
The Kerala Story Box Office Report : अदा शर्मा की फिल्म मचा रही धमाल, छठे दिन कमाए इतने करोड़ राजामौली ने कहा था कि ‘जो किरदार मैं महाभारत के लिए लिखूंगा वो जो अभी तक आपने पढ़े हैं या देखे हैं वैसे नहीं होंगे। मैं महाभारत को अपनी ही तरह से बनाउंगा। जिसमें कहानी सेम होगी। लेकिन किरदार काफी अलग और उनके रिश्ते एक दूसरे से बेहद जुदा होंगे।’ गौरतलब है कि फिलहाल निर्देशक अपनी अगली फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के साथ बना रहे हैं। अभी उनकी फिल्म को एसएसएमबी 29 कहा जा रहा है। फिल्म इन दिनों प्री-प्रोडक्शन फेज में ही है। साथ ही अभी तक फिल्म की कास्टिंग भी शुरू नहीं हुई है।