सामंथा रुथ प्रभु वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’में तमिल विद्रोही के किरदार में ज़बरदस्त एक्टिंग दिखा चुकीं सामंथा को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल चुका हैं। हाल के दिनों में फिल्म ‘पुष्पा’को लेकर चर्चाओं में रही हैं अभिनेत्री। फिल्म ‘पुष्पा’ में आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ में भी अभिनेत्री के डांस को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं।
सामंथा रुथ प्रभु भले आज इस मुकाम पर हैं जहां पहुंचना सभी के बस की बात नहीं हैं लेकिन अभिनेत्री सांमथा यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की हैं। सामंथा ने अपने जीवन में कई परेशानियो का सामना करना पड़ा। आज हम आपको सामंथा की लाइफ के बारें में बताएंगे। सामंथा को बचपन नहीं था खास।
सामंथा रुथ प्रभु का बचपन बेहद मुश्किल से भड़ा था । सामंथा रुथ प्रभु एक छोटे परिवार से हैं। सामंथा रुथ प्रभु के परिवार के पास सामंथा को 12 वीं के बाद की पढ़ाई करवाने के पैसे तक नहीं थे। सामंथा पैसो के लिए पार्ट टाइम मॅाडलिंग किया करती थी। जिससे उन्हे कुछ पैसे मिल जाते थे।
आपको बता दे कि सामंथा रुथ प्रभु को 2010 में पहली बार मिली थी फिल्मों में ब्रेक। Ye Maaya Chesave फिल्म से किया था फिल्मों में डेब्यू । डेब्यू फिल्म के बाद से ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गई सामंथा । अब तक 65 फिल्मों में नजर आ चुकीं सामंथा । सांमथा की कुल संपत्ति की बात करें तो 11 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये हैं।