script‘RRR’ की शूटिंग फिर से हुई शुरू, आलिया बोलीं- जल्द ज्वॉइन करूंगी टीम को | RRR movie Shoot begins again | Patrika News
टॉलीवुड

‘RRR’ की शूटिंग फिर से हुई शुरू, आलिया बोलीं- जल्द ज्वॉइन करूंगी टीम को

फिल्म के निर्देशक राजामौली ( SS Rajamouli ) ने कहा, ‘यह बहुत लंबा ब्रेक था और यह समय केवल फिल्म के लिए चीजों को बेहतर बनाने में मददगार था। पूरी टीम वापसी के लिए तैयार है और चीजों के बदलने से पहले हमने जो काम शुरू किया था उसे फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित है।’

Oct 06, 2020 / 04:58 pm

पवन राणा

'आरआरआर' की शूटिंग फिर से हुई शुरू, 22 अक्टूबर को जारी होगा 'भीम' का पहला लुक

‘आरआरआर’ की शूटिंग फिर से हुई शुरू, 22 अक्टूबर को जारी होगा ‘भीम’ का पहला लुक

मुंबई। मार्च में कोरोना महामारी के कारण शूट शेड्यूल पर रोक लगने के बाद, फिल्म ‘आरआरआर’ ( RRR ) की टीम एक बार फिर काम पर लौटने से खुश है। हैदराबाद में फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी हैं। इसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ने ट्वीट कर कहा है कि वह भी जल्द ही मूवी की टीम के साथ जुडेंगी।

— यूजर बोला, ‘सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे’, Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

इस बारे में फिल्म के निर्देशक राजामौली ( SS Rajamouli ) ने कहा, ‘यह बहुत लंबा ब्रेक था और यह समय फिल्म के लिए चीजों को बेहतर बनाने में मददगार साबित हुआ। पूरी टीम वापसी के लिए तैयार है। चीजों के बदलने से पहले, हमने जो काम शुरू किया था, उसे फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। मैं दर्शकों को फिल्म दिखाने का इंतजार कर रहा हूं। इस कठिन वक्त में उनका समर्थन अविश्वसनीय रहा है और पूरी टीम उनके अपार समर्थन के लिए आभारी है।’

— स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

मूवी के निर्माता डीवीवी दानय्या ने कहा,’असाधारण समय के लिए असाधारण उपायों की आवश्यकता होती है। यह ध्यान में रखते हुए, हमने काम फिर से शुरू कर दिया है। यह सब, सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो इन समयों में पूरी तरह से आवश्यक हैं। कलाकारों और क्रू मेंबर्स का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ है और हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वे सुरक्षित रहें। समय बदल गया है और इसी के साथ हमारे काम करने का तरीका भी बदल गया है। लेकिन फिल्मों के लिए जुनून और वापस आने का उत्साह नहीं बदला है।’

https://twitter.com/hashtag/WeRRRBack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

काम पर वापसी करने का जश्न मनाने के लिए, टीम लंबे समय से अटका, एनटीआर द्वारा अभिनीत भीम के किरदार का पहला लुक 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इससे पहले, राम चरण के किरदार रामा राजू का पहला लुक जारी किया गया था।

—इस शख्स के साथ Neha Kakkar की शादी के हैं चर्चे, साथ कर चुके हैं म्यूजिक वीडियो

https://twitter.com/hashtag/RamarajuforBheemOnOct22?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ एक पेन इंडिया फिल्म है। इसमें एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस सहित कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह एक काल्पनिक कहानी है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। अल्लूरी सीताराम राजू ने ब्रिटिश राज और कोमाराम भीम ने हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म कई अन्य भारतीय भाषाओं के साथ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘RRR’ की शूटिंग फिर से हुई शुरू, आलिया बोलीं- जल्द ज्वॉइन करूंगी टीम को

ट्रेंडिंग वीडियो