हमेशा से मणिरत्नम की फिल्म में काम करना चाहती थी: अदिति
3. दिल से.. (1998)मणिरत्नम ने शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा को लेकर ‘दिल से..’ हिन्दी फिल्म बनाई। ये मूवी 1998 में रिलीज हुई। हालांकि कमाई के मामले में ये मूवी मणिरत्नम की अन्य मूवीज की तरह सक्सेसफुल नहीं रही। लेकिन समीक्षकों ने इसकी खूब सराहना की। मूवी में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में आतंक और एक प्रेम कहानी को दर्शाया गया।
4. युवा (2004)
वर्ष 2004 में रिलीज फिल्म ‘युवा’ को हिन्दी के साथ-साथ तमिल में भी शूट किया गया। इसके तमिल वर्जन का नाम ‘आयथा एजुथू’ रखा गया। हिन्दी वर्जन में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, ईशा देेओल, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन लीड रोल्स में नजर आए। मूवी में प्रेम कहानी और राजनीतिक विचारधारा पर फोकस किया गया।
‘गुरू’ और ‘रावण’ के बाद अब इस फिल्म में दिखेंगी ऐश्वर्या राय
5. गुरु (2007)
‘युवा’ के बाद एक बार फिर मणिरत्नम ने अभिषेक बच्चन को अपनी अगली फिल्म ‘गुरु’ में मौका दिया। हालांकि इस बार अभिषेक की मेहनत रंग लाई और दर्शक और समीक्षकों को उनका काम बेहद पसंद आया। इस मूवी में अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय, माधवन, विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में थे। कहा गया कि ये फिल्म बिजनेसमैन धीरू भाई अंबानी के जीवन पर आधारित है, लेकिन मणिरत्नम ने साफ कहा कि फिल्म का उनसे कोई संबंध नहीं है।