scriptRavi Teja Birthday: एक-एक रुपए के लिए तरसे, खुद बदली अपनी किस्मत, आज एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपए | Ravi Teja Birthday actor struggle for lead role craved for money now charges crores rupees | Patrika News
टॉलीवुड

Ravi Teja Birthday: एक-एक रुपए के लिए तरसे, खुद बदली अपनी किस्मत, आज एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपए

Ravi Teja Birthday Today: फेमस एक्टर जिन्होंने अपनी जिदंगी में केवल दुख देखे, जिनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे, आज वह करोड़ों रुपए के मालिक हैं।

मुंबईJan 26, 2025 / 08:53 am

Priyanka Dagar

Ravi Teja Birthday

Ravi Teja Birthday

Ravi Teja Birthday Today: बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार, ज्यादातर एक्टर का बचपन अच्छा नहीं बीता है। वहीं, कुछ लोगों के लिए इंडस्ट्री में आना किसी सपने से कम नहीं होता है। काफी संघर्षों और जद्दोजहद के बाद उनको यह सुनहरा मौका मिलता है ताकि वह इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकें। आज हम एक ऐसे ही स्टार के बारे में आपको बता रहे हैं जो रहते बेहद सिंपल हैं, लेकिन जब उनकी एक्टिंग की बात आती है तो अच्छो-अच्छो को वह फेल कर देते हैं। हम बात कर रहे हैं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरहिट एक्टर रवि तेजा की। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर उनका जन्मदिन आता है वह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में आइये जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

रवि तेजा आज मना रहे अपने 57वां जन्मदिन (Ravi Teja Birthday Wishes)

रवि तेजा का जन्म 26 जनवरी साल 1968 में आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के जग्गामपेटा में हुआ था। इनका पूरा नाम रविशंकर राजू भूपतिराजू है। रवि के परिवार का फिल्मों से कोई वास्ता नहीं था। रवि तेजा का फिल्म इंडस्ट्री में आना और हीरो बनना एक चैलेंज की तरह था। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1988 में वे फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए चेन्नई आ गए और फिल्मों के लिए ट्राय करने लगे। रवि ने कई ऑडिशन दिए। साल 1990 से लेकर 1996 का दौर उनके लिए काफी संघर्ष भरा रहा, क्योंकि उन्हें केवल छोटे-छोटे रोल ही मिलते थे। रवि तेजा एक्टिंग के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम करते थे। ताकि डायरेक्टर उन्हें नोटिस कर सकें। साल 1997 में रवि तेजा की मेहनत रंग लाई और उन्हें एक फिल्म में सपोर्टिंग रोल करने का मौका मिला। साल 1997 में रवि तेजा ने कृष्णा वामसी की फिल्म सिंधुरम में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला वो भी तेलुगु में फीचर फिल्म के लिए। 
यह भी पढ़ें

अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन लहराया परचम, धुआंधार हुआ कलेक्शन

रवि तेजा की जिंदगी रही बेहद कठिन (Ravi Teja Story)

रवि तेजा की जिंदगी में यही समय था जब वह एक-एक रुपए के लिए परेशान होते थे। उनका बचपन गरीबी में बीता था। उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, वह लगातार लीड रोड पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जो मिलते भी थे तो वो फिल्म मल्टीस्टारर होती थी। जिसकी वजह से रवि तेजा को उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलना चाहिए थी। इसके बाद भी रवि तेजा ने हार नहीं मानी और साल 2001 में वो हुआ जिसका रवि तेजा ने बरसों से इंतजार किया था।
Ravi Teja Birthday

रवि तेजा आज हैं करोड़ों रुपए के मालिक (Ravi Teja Networth)

साल 2001 में रवि तेजा को फिल्म Itlu Sraani Subramanyam में लीड रोल मिला। ये फिल्म सुपर हिट हुई और इसका क्रेडिट रवि तेजा को मिला। इस फिल्म के बाद रवि तेजा का करियर चल पड़ा और उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी जो सुपर हिट साबित हुईं। बता दें, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की राउडी राठौर रवि की फिल्म का ही रीमेक थी। इतना ही नहीं साल 2015 में आई सलमान की फिल्म ‘किक’ भी उनकी ही फिल्म की रीमेक थी। रवि का जीवन भले ही संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी। उन्होंने निरंतर सफल होने का प्रयास किया। आज रवि किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह एक फिल्म के 10-10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Ravi Teja Birthday: एक-एक रुपए के लिए तरसे, खुद बदली अपनी किस्मत, आज एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो