एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
‘बैम’ पंजाबी सॉन्ग है। इसे अभी तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इस सॉन्ग को सुनते ही आपका डांस करने का मन करने लगेगा। सुख ए एक लड़की की खूबसूरती को पंजबी भाषा में इस गाने के जरिए बताते हैं। इस गाने के लिरिक्स जानी और बादशाह द्वारा लिखे गये हैं। रॉबी सिंह ने इसका निर्देशन किया है। गौरतलब है कि गाने को यूट्यूब पर टी-सीरीज के ऑफिशयल अकाउंट पर रिलीज किया गया है।
सत्यमेव जयते’ फिल्म के ‘दिलबर दिलबर…’ सॉन्ग और मूवी के ये एक्शन सीन ऐसे हुए थे शूट, वीडियो हुआ वायरल
लव मेंकिग सीन्स को लेकर भूमि का बड़ा खुलासा, बताया कैसे फिल्माया सीन…
सॉन्ग ‘बैम’ में कैटरीना कैफ की तुलना है
सॉन्ग ‘बैम’ के लिरिक्स भी काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग है। जब बीच में रैपर बादशाह के लिरिक्स आते हैं तो गाना और भी जबरदस्त हो जाता है। सिंगर सुख ए के इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस ईशा रिकी को लाया गया है। बता दें कि गाने में सुख ए एक्ट्रेस की बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और किम कार्दशियन से भी तुलना करते हैं।