scriptबादशाह के नए गाने ‘BAMB’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,सुनते ही करने लगेंगे डांस | Rapper Badshah new video song BAMP released | Patrika News
टॉलीवुड

बादशाह के नए गाने ‘BAMB’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,सुनते ही करने लगेंगे डांस

सॉन्ग ‘बैम’ के लिरिक्स भी काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग है।

Jul 21, 2018 / 07:21 pm

Rahul Yadav

badshah

badshah

रैपिंग सुपरस्टार बादशाह हमेशा से ही नए गानों और रैपिंग की वजह से ही चर्चा में रहते हैं। वह रैपिंग के लिए काफी पॉपुलर हो चुके हैं। आज उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हाल ही में उनका हिंदी फिल्म ‘नवाबजादे’ का गाना ‘तेरे नाल नचना..’ और ‘मम्मी कसम…’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। अब बादशाह का नया सॉन्ग ‘बैम’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। बादशाह ने इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर ‘सुख ए’ के साथ गाया है।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/bollywood-star-irfan-khan-movie-karwaan-romantic-video-song-saansein-3134515/" target="_blank" rel="noopener">इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ का रोमांटिक गाना ‘सांसे’ हुआ रिलीज

एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

‘बैम’ पंजाबी सॉन्ग है। इसे अभी तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इस सॉन्ग को सुनते ही आपका डांस करने का मन करने लगेगा। सुख ए एक लड़की की खूबसूरती को पंजबी भाषा में इस गाने के जरिए बताते हैं। इस गाने के लिरिक्स जानी और बादशाह द्वारा लिखे गये हैं। रॉबी सिंह ने इसका निर्देशन किया है। गौरतलब है कि गाने को यूट्यूब पर टी-सीरीज के ऑफिशयल अकाउंट पर रिलीज किया गया है।

सॉन्ग ‘बैम’ में कैटरीना कैफ की तुलना है

सॉन्ग ‘बैम’ के लिरिक्स भी काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग है। जब बीच में रैपर बादशाह के लिरिक्स आते हैं तो गाना और भी जबरदस्त हो जाता है। सिंगर सुख ए के इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस ईशा रिकी को लाया गया है। बता दें कि गाने में सुख ए एक्ट्रेस की बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और किम कार्दशियन से भी तुलना करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / बादशाह के नए गाने ‘BAMB’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,सुनते ही करने लगेंगे डांस

ट्रेंडिंग वीडियो