scriptPushpa 2 Advance Booking: कब शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग? फैंस बोले- केवल 24 घंटे… | Pushpa 2 the ruAdvance Booking date 30 november allu arjun rashmika mandanna in hindi | Patrika News
टॉलीवुड

Pushpa 2 Advance Booking: कब शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग? फैंस बोले- केवल 24 घंटे…

Pushpa 2 Advance Booking Start Date: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी इसपर अपडेट आ गया है।

मुंबईNov 28, 2024 / 10:25 am

Priyanka Dagar

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2 Advance Booking: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर रिलीज से लेकर नए गानों तक फैंस इस फिल्म के दीवाने हो रहे हैं। ऐसे में हर कोई पहले दिन पहले शो को देखना चाहता है, अब एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी इसकी तारीख सामने आ रही है। फैंस ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ। अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुंकिग इस दिन से होगी शुरू (Pushpa 2 Advance Booking Start Date)

फिल्म ‘पुष्पा पुष्पा 2 द रूल’ साल 2021 में आई ‘पुष्पा द राइस’ का सीक्वल है। इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। इसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटेड थे, मेकर्स ने कई बार फिल्म की रिलीज डेट बदली लेकिन फाइनली अब तारीख चुनकर 5 दिसंबर लॉक कर दी। बता दें, फिल्म पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पर भी अपडेट आ गया है। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग को लेकर खबर है कि फिल्म ये 29 नवंबर या फिर 30 नवंबर यानी शनिवार से शुरू हो सकती है।फैंस का कहना है कि ये फिल्म पहले दिन ही इतिहास रचने वाली है। फैंस एडवांस बुकिंग को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अरे वाह अब होगा बॉक्स ऑफिस पर तांडव। एक और यूजर ने लिखा कि मतलब एक केवल 24 घंटे की बचे हैं।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय ने हटाया ‘बच्चन’ सरनेम? इवेंट के इस Video से सोशल मीडिया पर बवाल

‘पुष्पा 2’ का आइटम सॉन्ग भी हुआ रिलीज

‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर 17 नवंबर 2024 को पटना में लॉन्च किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। देखते-देखते ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं 24 नवंबर 2024 को फिल्म का आइटम सॉन्ग Kiskiska रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार समांथा रुथ प्रभु की जगह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ हॉटनेस का तड़का लगाने का काम किया है। श्री लीला ने लेकिन कहीं ना कहीं दर्शकों को (पुष्पा 2) Pushpa 2 का आइटम सॉन्ग ज्यादा पसंद आया था। और इस गाने को इतनी ज्यादा पॉपुलर्टी नहीं मिल पाई है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 Advance Booking: कब शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग? फैंस बोले- केवल 24 घंटे…

ट्रेंडिंग वीडियो