scriptPushpa 2: पुष्पा 2 का एक और पोस्टर आया सामने, अल्लू अर्जुन ने शेयर की ‘डबिंग सेशन’ स्टोरी | Pushpa 2 Another poster of surfaced Allu Arjun shares dubbing session story | Patrika News
टॉलीवुड

Pushpa 2: पुष्पा 2 का एक और पोस्टर आया सामने, अल्लू अर्जुन ने शेयर की ‘डबिंग सेशन’ स्टोरी

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा: द रुल’ का एक और पोस्टर सामने आया है। मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज करने का फैसला लिया है। अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएंगे।

Apr 07, 2024 / 07:11 pm

Prateek Pandey

allu arjun

‘पुष्पा: द रुल’ का नया पोस्टर

मूवी के नए पोस्टर ने लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। बीते 2 अप्रैल को पुष्पा 2 के टीजर रिलीज का अनाउंसमेंट किया गया था। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में इसे एक बार फिर दोहराया गया है।
आपको बता दें कि 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है और इसी दिन पुष्पा 2 का टीजर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है। जारी किए गए नए पोस्टर में अल्लू अर्जुन एक सिंघासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी है। अल्लू का लुक इस पोस्टर में बहुत धांसू लग रहा है।
यह भी पढ़ें

हाल ही में हुआ है ब्रेकअप! करना चाहते हैं मूव-ऑन?, अक्षय कुमार से लीजिए टिप्स

फैंस के बीच और अधिक उत्साह बढ़ाते हुए अल्लू अर्जुन ने मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा: द रूल’ के डबिंग सेशन की एक झलक शेयर की। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन और पुष्पा 2 की रोमांचक घोषणा में सिर्फ एक दिन बचा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन ने डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, “ऑल सेट।”
यह भी पढ़ें

Bollywood News in Hindi

देखिये अल्लू अर्जुन का ट्वीट:

https://twitter.com/hashtag/Pushpa2TheRule?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpa 2: पुष्पा 2 का एक और पोस्टर आया सामने, अल्लू अर्जुन ने शेयर की ‘डबिंग सेशन’ स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो