मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए सलमान ने कोई फीस नहीं ली है। इसके साथ ही सलमान खान ने बिना इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े ही इसमें काम करने के लिए हां कह दी थी।
रैंप पर मलाइका अरोड़ा ने शहनाज गिल को किया कॉपी !
एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान चिरंजीवी ने बताया कि चिंरजीवी ने बताया कि ‘गॉडफादर’ के निर्देशक मोहन राजा ने जब सलमान खान का नाम सुझाया था तब हमने उनसे कहा था कि “वह हमारा बहुत अच्छा दोस्त है और हम सभी का बहुत सम्मान करता है। उसी तरह हम भी उसका बहुत सम्मान करते हैं।” निर्देशक के सुझाव के बाद हमने सलमान को एक संदेश भेजा। हमारे संदेश का जवाब देते हुए सलमान ने पूछा, “हां, चिरू गरु, आप क्या चाहते हो?”सलमान ने उनसे कहा ‘चरण, तुम मेरे भाई हो। निश्चित रूप से, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं। इसके लिए मुझे न तो स्क्रिप्ट पढ़ने की जरूरत है न ही लूसिफर देखने की। मेरे कैरेक्टर के बारे में बताने के लिए बस किसी को मेरे पास भेज देना ताकि मैं उस हिसाब से खुदको तैयार कर सकूं।’
मोहन राजा के निर्देशन में बनी ‘गॉडफादर’ में चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा, पुरी जगन्नाथ और सत्यदेव कंचाराना की भी अहम भूमिका नजर आने वालें हैं।सलमान खान की ये पहली फिल्म तेलुगु में है। फिल्म की शूटिंग तेलुगु में हुई है, लेकिन इस फिल्म को हिंदी में भी डब कर के रिलीज किया जाएगा।